Wednesday 27 January 2021

आधुनिक संचार साधनों का दुष्प्रभाव Adhunik sanchar sadhan ka dushprabhav in hindi

Adhunik sanchar sadhan ka dushprabhav in hindi

आधुनिक समय में संसार के कई सारे साधन हैं इन साधनों का दुष्प्रभाव हमें काफी ज्यादा देखने को मिलता है । संचार के इन साधनों में टेलीविजन , टेलीफोन , मोबाइल , इंटरनेट आदि है । 

एक तरफ हम देखे तो इन संचार के साधनों का हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है लेकिन दूसरी ओर हम देखें तो संचार के साधनों का काफी दुष्प्रभाव भी है । संचार के साधनों का लोग कभी-कभी हद से ज्यादा उपयोग करते हैं जिस वजह से उन्हें कई तरह की समस्या होने लगती है । 

आजकल हम देखें तो मोबाइल जो कि एक संचार का साधन है लोग मोबाइल का काफी देर तक उपयोग करते हैं जिस वजह से मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन मनुष्य के जीवन पर दुष्प्रभाव डालती हैं । मोबाइल के जरिए लोग लंबे समय तक इंटरनेट चलाते हैं , वीडियो देखते हैं जिसके वजह से आंखों की समस्या , दिमाग की समस्या उन्हें देखने को मिलती है । 

लोग मनोरंजन करने के लिए टेलीविजन तो चलाते हैं लेकिन कभी-कभी लोग इतना टेलीविजन देखते हैं जिससे उनका मानसिक संतुलन खराब हो जाता है या आंखें बहुत ज्यादा खराब हो जाती हैं । कुछ कुछ व्यक्तियों को तो कम दिखना शुरू हो जाता है । संचार के इस तरह के कई दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं । 

संचार के साधनों का जब लोग जरूरत से ज्यादा उपयोग करते हैं तो उनके दैनिक कार्य प्रभावित होने लगते हैं । वह अपने कार्य को सही तरह से नहीं कर पाते और जीवन में पछताते हैं । संचार के साधनों की वजह से कई विद्यार्थियों का पढ़ाई करने में भी मन नहीं लगता और वह परीक्षा में उत्तीर्ण भी नहीं हो पाते इसलिए मां-बाप को अपने बच्चों की ओर ध्यान देना चाहिए और संचार के साधनों का जरूरत पड़ने पर ही उपयोग करना चाहिए तभी हम अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बना सकते हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा Adhunik sanchar sadhan ka dushprabhav in hindi आर्टिकल आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट भी करें ।

0 comments:

Post a Comment