Friday 25 December 2020

यदि चश्मा या ऐनक ना होता तो पर निबंध yadi chashma na hota to essay in hindi

yadi ainak na hota to essay in hindi

यदि चश्मा ना होता तो मनुष्य के जीवन में शायद उजाला ना होता। बहुत सारे लोग चश्मे के जरिए ही देखते हैं, आजकल के नौजवानों, बुजुर्गों को चश्मा लगाना पड़ता है। चश्मे के जरिए ही वह देख पाते हैं। 



नौजवानों, बुजुर्गों की बात तो अलग है लेकिन आजकल के कुछ बच्चों को भी सही तरह से देखने के लिए चश्मा लगाने की जरूरत पड़ती है यह सही नहीं है। डॉक्टर भी चश्मा लगाने की सलाह देते हैं जिससे बच्चों, नौजवानों, बुजुर्गों को सही तरह से देखने में मदद मिल सके। 

यदि चश्मा ना होता तो सच में आजकल के मनुष्य की जिंदगी अंधी सी हो जाती, बुजुर्ग लोग जिनको तो बुढ़ापे में बहुत ही कम दिखाई पड़ता है चश्मे के बगैर तो उनके जीवन में अंधेरा ही अंधेरा होता। यदि चश्मा ना होता तो बच्चे जिनको ठीक तरह से दिखाई नहीं देता यानी जिनकी आंखों की रोशनी कमजोर है वह सही तरह से पढ़ाई नहीं कर पाते, जिस वजह से उनकी परीक्षा का रिजल्ट सही नहीं आता। 

जो बच्चे बड़े होकर कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं वह अपने सपनों को साकार नहीं कर पाते और जीवन में पीछे रह जाते। नौजवान भी जीवन में ज्यादा कुछ नहीं कर पाते क्योंकि उनकी आंखों के सामने अंधेरा ही अंधेरा होता। बुजुर्ग लोग जो अपने कुछ दिन उजाले के साथ जीना चाहते हैं वह भी जीवन में केवल अंधेरा ही अंधेरा देखते और जीवन में वह भी कुछ नहीं कर पाते। बच्चों, बूढ़ों, नौजवानों सभी का भविष्य अंधकारमय हो सकता था, उनके चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा होता, वह दूर का या  पास का नहीं देख पाते जिस वजह से बहुत सी समस्याएं होती। 

विद्यार्थी स्कूल में पढ़ाई करते तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता, उन्हें ठीक तरह से देखने में बड़ी ही परेशानी आती जिससे वह कुछ भी नहीं समझ पाते और उनका भविष्य अंधकारमय होता। वह अपने आपको अन्य लोगों से कमजोर समझते जिस वजह से वह कई मानसिक बुरी स्थिति का सामना भी करते। 

यदि चश्मा ना होता तो सच में बहुत बुरा होता। आजकल के दौर में तो हम देख रहे हैं कि मोबाइल, लैपटॉप, टीवी आदि से निकलने वाली हानिकारक किरणों की वजह से भी आंखों पर बुरा असर पड़ता है ऐसे में कई तरह के आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मे पहनना बहुत ही लाभदायक होता है, इससे आंखों की सुरक्षा बनी रहती है। यदि चश्मा ना होता तो सच में बहुत बुरा होता। बहुत से लोगों को सही से देखते हुए भी ना बनता, उन्हें अपने जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता। 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखित यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

1 comment:

  1. बहुत अच्छा मुझे इससे मदत होगी

    ReplyDelete