Tuesday 29 December 2020

सदाचार और अनुशासन पर निबंध sadachar aur anushasan par nibandh

 सदाचार और अनुशासन पर निबंध

सदाचार और अनुशासन मनुष्य के जीवन का अहम हिस्सा है यदि मनुष्य सदाचार और अनुशासन को अपनाता है तो वह सफलता के मार्ग पर चलता है बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना करता है। सदाचार एनी हमेशा सत्य बोलना, अच्छे आचरण रखना, मनुष्य जीवन का आधार है।

        sadachar aur anushasan par nibandh

 मनुष्य यदि सदाचार को छोड़ता है तो वह जीवन में हमेशा पछताता है क्योंकि सदाचार के बिना मनुष्य जीवन में कभी भी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाता। कभी भी वह जीवन में सब कुछ नहीं कर पाता जो वह सोचता है। इसी तरह अनुशासन भी मनुष्य जीवन के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो चाहे वह मनुष्य विद्यार्थी जीवन में हो या किसी अन्य क्षेत्र में कार्यरत हो हर एक क्षेत्र में अनुशासन का भी बहुत ही ज्यादा महत्व है।

विद्यार्थी जीवन यदि अनुशासन के साथ चलता है तो विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को भी ठीक तरह से कर पाता है और जीवन में सफलता की बुलंदियों को छूता है। इसी के साथ जब विद्यार्थी बड़ा हो जाता है और किसी भी तरह की बिजनेस या जॉब में कार्यरत होता है तब भी उसे अनुशासन में रहने की जरूरत होती है क्योंकि अनुशासन के बगैर जीवन में किसी भी तरह से अपने कार्य में सफल होना मुश्किल है।

 जीवन में सदाचार और अनुशासन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जब हमारा अच्छा आचरण होता है तो लोग हमें पसंद करते हैं, हमारी बातों को महत्व देते हैं अच्छा आचरण हर किसी को हमारी ओर आकर्षित करते हैं। जब हम किसी भी व्यापार या नौकरी को करते हैं तो लोग हमारी बातों को स्वीकार करते हैं और हम सफलता की ओर अग्रसर होते चले जाते हैं।

 जब हम सदाचार और अनुशासन को अपनाते हैं तो हमारे परिवार वाले, हमारे गली या ऑफिस मैं कार्यरत लोग भी अनुशासन और सदाचार को अपनाने लगते हैं और हम अपने चारों ओर एक अलग बहुत ही अच्छा वातावरण देखते हैं और अपने कार्यों को बेहतरीन ढंग से पूरा कर पाते हैं।

 बुरा आचरण और अनुशासन हीन व्यक्ति हमेशा अपने घर में भी कभी सम्मान नहीं पाता क्योंकि जब खुद अच्छा आचरण और अनुशासन नहीं रखता तो दूसरे उसका सम्मान कैसे करेंगे हमें अपने परिवारजनों के प्रति सदाचार का व्यवहार रखना चाहिए और अनुशासन को अपनाना चाहिए जिससे परिवार के सभी लोगों को आपका आदर सम्मान करें यह परिवार में सदाचार और अनुशासन होता है।

 तो ऐसे परिवार की प्रशंसा हर कोई करता है ऐसा परिवार जीवन में कभी भी बिखरता नहीं है उसमें आपस में प्रेम भाव होता है। परिवार के लोग एक दूसरे से खुश रहते हैं वास्तव में सदाचार  अनुशासन परिवार में तो महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है साथ में हमारे हर एक कार्य क्षेत्र में सदाचार और अनुशासन की एक अहम भूमिका होती है इन दोनों के बगैर हम कभी भी अपने कार्य में सफल नहीं हो पाते।

 दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह सदाचार और अनुशासन पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें और कमेंट करना ना भूलें।

0 comments:

Post a Comment