Friday 18 December 2020

मेट्रो रेल महानगरीय जीवन का सुखद सपना पर निबंध metro rail mahanagari jeevan ka sukhad sapna essay in hindi

metro rail mahanagari jeevan ka sukhad sapna essay in hindi

मेट्रो ट्रेन वास्तव में महानगरीय जीवन का एक सुखद सपना है।आजकल महानगर के ज्यादातर लोग मेट्रो रेल अपने शहर में चलने के सपने देखते हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि शहरों में कई तरह की समस्याएं हैं, इन समस्याओं से निजात पाने के लिए मेट्रो रेल महानगरों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। 

आजकल हम देखें तो भारत के कई बड़े बड़े शहरों में मेट्रो रेल की सुविधा शुरू कर दी गई है। मेट्रो ट्रेन महानगरीय जीवन का सुखद सपना इसलिए है क्योंकि मेट्रो ट्रेन में एक नहीं कई सारी सुविधाएं लोगों को होती हैं। आजकल हम देखें तो महानगरीय जीवन एक ऐसा जीवन है जो कई समस्याओं से घिरा हुआ है।

महानगर में हमें काफी ज्यादा ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है जिस वजह से लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा लोगों को भीड़ भाड़ का सामना भी करना पड़ता है, सड़क पर चलने वाले वाहन कई बार लेट भी हो जाते हैं जिस वजह से लोग सही समय पर अपने स्थान विशेष पर नहीं पहुंच पाते हैं। 

मेट्रो ट्रेन का सपना महानगरों के लोगों के लिए काफी सुखद सपना है क्योंकि मेट्रो ट्रेन की वजह से यह समस्याएं दूर हो सकती हैं। मेट्रो ट्रेन का सपना महानगरों के लोगों का इसलिए है क्योंकि मेट्रो ट्रेन बहुत ही तेजी से चलती है, यह बहुत ही जल्द एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा देती है।

इसके अलावा मेट्रो ट्रेन समय पर आती है, समय पर जाती है।मेट्रो ट्रेन में कई ऐसी सुविधाएं होती हैं जो उसे विशेष बनाती है। मेट्रो ट्रेन महानगरीय जीवन को बहुत ही सरल बना देती हैं।

महानगर के लोग मेट्रो ट्रेन अपने शहरों में इसलिए चाहते हैं क्योंकि वह इन सुविधाओं को लेना चाहते हैं। जब भी महानगर के लोग किसी मेट्रो सिटी के बारे में सुनते हैं तो वह भी अपने महानगर में मेट्रो का सपना देखने लगते हैं क्योंकि मेट्रो से सफर करना हर किसी को भाता है। मेट्रो ट्रेन का यह सपना बच्चे से लेकर बूढ़े हर किसी को होता है। 

जब भी लोग अपने शहर से किसी दूसरे महानगर में जाते हैं और मेट्रो में सफर करते हैं तो उन्हें काफी खुशी मिलती है। वह अपने महानगर में वापस इसी उम्मीद से आते हैं कि सरकार हमारे महानगर में भी जल्द से जल्द मेट्रो की सुविधा उपलब्ध कराएगी। आजकल कई बड़े बड़े शहरों में मेट्रो ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है, आने वाले कुछ सालों में अन्य महानगरों में भी मेट्रो रेल की सुविधा उपलब्ध होगी और वहां के लोगों का मेट्रो ट्रेन का यह सुखद सपना पूरा होगा। 

दोस्तों हमें बताएं कि हमारे द्वारा लिखित मेट्रो ट्रेन का सफर का सपना पर निबंध metro rail mahanagari jeevan ka sukhad sapna essay in hindi आपको कैसा लगा, हमारे इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें।

0 comments:

Post a Comment