Thursday 10 December 2020

मेरे प्रेरणा पर निबंध Meri prerna essay in hindi

 meri prerna essay in hindi

प्रेरणा वैसे तो यह एक शब्द है लेकिन वास्तव में यह बहुत ही खास है जिस व्यक्ति को प्रेरणा शब्द का मतलब समझ में आ जाता है वह जीवन में काफी आगे बढ़ सकता है। प्रेरणा किसी किसी को दूसरों से प्राप्त होती है तो किसी किसी को खुद से ही प्राप्त होती हैं जब भी हम लोग किसी दूसरे को सफलता की बुलंदियों को छूते हुए देखते हैं तो उस व्यक्ति को देखते हुए हमें प्रेरणा का एहसास होता है।
                    meri prerna essay in hindi

हम भी सोचते हैं कि हम भी इस सफल व्यक्ति की तरह 1 दिन सफल हो और जिंदगी में सब कुछ हासिल करें और एक बहुत ही अच्छी आरामदायक जिंदगी को जी रहे हैं हमें दूसरों से प्रेरणा मिलती है तो हम जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं और बहुत सारे लोग इस तरह से जीवन में आगे भी बढ़ जाते हैं और अपने सपनों को भी पूरा कर पाते हैं।

दूसरा जैसे कि मैंने बताया की प्रेरणा खुद से भी प्राप्त होती है आप जीवन में लगातार मेहनत करते हो, बार-बार असफल होते हो फिर कुछ सफलता आपको मिलती है, फिर असफलता मिलती है फिर धीरे-धीरे आप सफलता की बुलंदियों को छूते जाते हो, आप अपने कार्यों से ही सीखते जाते हो, उनसे प्रेरणा लेते जाते, वह अपने कार्यों से प्रेरणा लेकर आप जीवन में सफलता की बुलंदियों को छूते हुए इस तरह से आप किसी दूसरे से न लेते हुए खुद से ही प्रेरणा लेते हो सीखते हो और जीवन में आगे बढ़ते हो।

बहुत से लोग किताबों से भी प्रेरणा लेते हैं किताबों में कहीं दूसरे लोगों के बारे में प्रेरणादायक जानकारी मिलती है इसके अलावा कई ऐसी प्रेरणादायक बातें हमें किताबों में देखने को मिलती हैं। वास्तव में जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव हम कर पाते हैं। प्रेरणा जिंदगी में एक ऐसा स्त्रोत है जो हमें जीवन में बहुत आगे बढ़ा सकती हैं जीवन में एक इंसान को प्रेरणा जरूर लेनी चाहिए वह प्रेरणा कहीं से भी मिले प्रेरणा से जीवन में मनुष्य के काफी बदलाव हो सकता है।

 दोस्तों हमारे द्वारा लिखा प्रेरणा पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें।

0 comments:

Post a Comment