Thursday 10 December 2020

सत्यता का महत्व पर निबंध Essay on satyta ka mhatv in hindi

  सत्यता का महत्व पर निबंध

सत्यता का महत्व वास्तव में बहुत ही ज्यादा है हम सभी अपने जीवन को सत्य के मार्ग पर चला कर बहुत कुछ अच्छा कर सकते हैं। हम सभी अपने कार्य सत्य के दम पर करते हैं जिससे हर कोई हमारी बातों पर विश्वास कर सकता है लेकिन यदि हम अपने कार्यों की शुरुआत झूठ से करें तो कोई भी हमारी बातों को नहीं मानेगा और हम काफी पछताएंगे कि हमारे कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं।

जीवन में सत्य का महत्व सबसे अधिक है सत्य के बगैर जीवन को सही तरह से यापन नहीं किया जा सकता। यदि हम अपने परिवार के साथ मिलजुल कर रहते हैं और सत्य के महत्व को ना समझते हुए झूठ बोलते हैं, हमारे रिश्तो की नीम झूठ पर टिकी होती है तो परिवार के सदस्यों को दूर दूर होने में कोई ज्यादा समय नहीं लगता क्योंकि झूठ पर टीका हुआ रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चलता।

यदि आप सत्य के महत्व को समझते हुए परिवार के लोगों के साथ सत्यता का व्यवहार करते हैं तो परिवार के बीच रिश्ते मधुर होते हैं और फिर रिश्ते मधुर होने की वजह से जीवन भी मधुर होता है। यदि आप परिवार में सत्य के साथ जीवन गुजारते हैं तो माता-पिता, बड़े बुजुर्ग, बड़े भाई, बहन आप पर विश्वास करते हुए आपकी बात को मानते हैं लेकिन यदि आप बार-बार झूठ बोलते हैं तो कोई भी आपकी बात सीरियसली नहीं लेता है और फिर आपकी बात पूरी ना होने की वजह से आपको जीवन में पछताना ही पड़ता है।

इसलिए सत्य का महत्व समझना बेहद जरूरी है यदि आप किसी बिजनेस या जॉब में हैं और आप झूठ बोल बोल कर अपने ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं तो हो सकता है कि आप उस समय तक अपने हाथ से लाभ भी कमाया लेकिन समय के साथ आपका झूठ पकड़ा ही जाएगा और 1 दिन ऐसा होगा कि आपके पास पछतावे के सिवा कुछ भी नहीं होगा।

 यदि आपने सत्य का महत्व नहीं समझा तो आप जीवन सही तरह से नहीं गुजार पाओगे आज या कल आपको बहुत ज्यादा पछताना पड़ सकता है। सत्य पर ईश्वर वास करता है यदि एक व्यक्ति सत्य के मार्ग पर चलता है तो उसे अपने कार्यों में सफलता जरूर ही मिलती है भले ही उसको थोड़ा समय ज्यादा लगे लेकिन जब सफलता मिलती है तो वह लंबे समय तक जीवन में सफलता की बुलंदियों को छूता जाता है और हर कोई उसकी तारीफ भी करता है।

 जीवन में सत्य का महत्व इसलिए भी है क्योंकि हम जैसा व्यवहार करते हैं सत्य या झूठ बोलते हैं तो हमें देखने वाले हमारे बच्चे भी उसी तरह से बनते जाते हैं। यदि आप झूठ बोलते हो तो आपके बच्चे भी झूठ बोलने लगते हैं यह उनकी आदत बन जाती है इसी तरह से यदि आप सत्य बोलते हैं तो आप को देखते हुए आपके बच्चे भी सत्य के मार्ग पर चलते हैं और जीवन में बहुत कुछ अच्छा करते हैं।

सत्य को बोलने वाले व्यक्ति को हर कोई पसंद करता है इसलिए हम सभी को सत्य के महत्व को समझना चाहिए। यदि आप सत्य के मार्ग पर चलते हो हमेशा सत्य बोलते हो तो आपके व्यापार में आपको काफी सफलता देखने को मिलती है आपको नए नए प्रोजेक्ट मिलते हैं क्योंकि लोग आप पर विश्वास करने लगते हैं वास्तव में सत्य का महत्व जिसने भी समझा है वह जीवन में बहुत कुछ अच्छा करता है।


 दोस्तों सत्य के महत्व पर लिखा गया यह आर्टिकल आप फेसबुक एवं ट्विटर पर शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी जरूर करें।


0 comments:

Post a Comment