Friday 11 December 2020

रात पर निबंध Essay on night in hindi

Essay on night in hindi

रात जो कि रोजाना ही श्याम ढलने के बाद आती है रात के समय चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा हो जाता है हमें केवल घरों में रोशनी के लिए बल्ब जलते हुए दिखाई देते हैं इसके अलावा आसमान में चांद सितारे भी दिखते हैं।



रात के समय हम सभी खाना आदि से निवृत्त होकर अपने बिस्तर पर सोने के लिए आ जाते हैं और फिर रात भर अपनी आंखें बंद करके सो जाते हैं और फिर जब सुबह सूरज उगता है तब हम अपनी नींद से जागते हैं दिन के साथ में हमारे जीवन में रात का भी बड़ा ही महत्व है।


 जैसे कि हम दिन में अपने कामकाज को करते हैं जो हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण होते हैं इसी तरह से रात के समय आराम करना भी बेहद जरूरी होता है। यदि हम रात के समय आराम करते हैं यानी सोते हैं तो दिन भर की थकान उतर जाती है लेकिन यदि हम रात में अच्छी नींद ना लें तो दिन भर हमारा खराब जाता है।


 दिन भर हम कई तरह की परेशानियों का सामना करते हैं इसलिए हमें चाहिए कि हम रात को अच्छी नींद लें। रात के समय हमें आसमान में चंद्रमा दिखाई देता है अक्सर चंद्रमा को बच्चे चंदा मामा भी कह कर पुकारते हैं। इसके साथ में चंद्रमा के चारों और आसमान में तारे भी दिखाई देते हैं। चंद्रमा और तारों को देख कर ऐसा लगता है कि किसी ने आसमान को सजा दिया हो।


 रात के समय यदि हम हमारे आधुनिक बल्ब का इस्तेमाल ना करें तो जाहिर सी बात है हमें चिमनी, मोमबत्ती आदि का उपयोग करना पड़ेगा तभी हम सामने की वस्तु या किसी व्यक्ति को देख पाएंगे।


यदि हम रात के समय इन चीजों को नहीं देखेंगे तो चारों और हमें केवल अंधेरा ही अंधेरा दिखेगा लेकिन रात में भी कई तरह की रात होती है एक चांदनी वाली रात भी होती है जिसमें हमें रात के समय में भी चारों ओर थोड़ा-थोड़ा दिखाई देता है।


दोस्तों रात पर लिखा हमारे द्वारा निबंध Essay on night in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें और साथ में कमेंट भी करें जिससे हमें नए आर्टिकल लिखने के प्रति प्रोत्साहन मिलता रहे।


0 comments:

Post a Comment