Thursday 12 November 2020

पानी का सदुपयोग निबंध Pani ka sadupyog essay in hindi

Pani ka sadupyog essay in hindi

पानी का सदुपयोग करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि पानी हमारे लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। पानी के बगैर मनुष्य, जीव जंतु, पेड़ पौधे किसी का भी अस्तित्व संभव नहीं है। 

हम सभी को पानी का सदुपयोग करना सीखना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि हम पानी का दुरुपयोग करें तो आने वाले समय में पानी की कमी से हमें बहुत जूझना पड़े और जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़े क्योंकि पानी अमृत से कम नहीं है।

पानी का सदुपयोग करना क्यों जरूरी है- पानी का सदुपयोग करना जरूरी इसलिए है क्योंकि आजकल हम देख रहे हैं कि आधुनिक युग में मौसम दिन प्रतिदिन बदलता हुआ प्रतीत होता है, मनुष्य के दैनिक क्रियाकलापों की वजह से मौसम पर बुरा असर पड़ता है। 

आजकल हम देखें तो कभी-कभी बरसात के मौसम में ठीक तरह से बरसात नहीं होती और गर्मियों में इतनी धूप पडती है कि इस तेज धूप की वजह से चारों ओर पानी की कमी देखने को मिलती है, कई शहरों में तो पानी के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी होती हैं कि पानी भरना काफी मुश्किल होता है। हम सभी को इस तरह के बुरे दिन देखने ना पड़े इसलिए हमें पानी का सदुपयोग करना सीखना होगा। 

इसके अलावा हम देखें तो कई लोग पानी को व्यर्थ बहाते रहते हैं, घर के दरवाजे पर सुबह-सुबह पानी को यूं ही फैलाते रहते हैं जिससे पानी व्यर्थ न बहे। पानी व्यर्थ बहने से मच्छर, मक्खी तो आती हैं साथ में पानी की कमी भी आने वाले समय में हो सकती है। इसके अलावा घर में कई लोग नल की टोटीयों को खुला छोड़ देते हैं और पानी को व्यर्थ बहाते हैं। 

अगर ऐसा होता रहा तो सच में आने वाले समय में पानी की कमी हो सकती है। पानी का सदुपयोग करना इसलिए जरूरी है क्योंकि मनुष्य जीव-जंतु पेड़-पौधे एवं दुनिया में रहने वाले प्रत्येक जीव जंतु के लिए पानी सबसे ज्यादा जरूरी है, पानी के बगैर मनुष्य या किसी भी जीव जंतु का जीवन संभव नहीं है इसलिए पानी के महत्व को समझना चाहिए और इसका सदुपयोग करना चाहिए। 

कई लोग पानी को व्यर्थ बहाते हैं साथ में पानी को गंदा भी करते हैं, नदी, कुएं आदि के पानी में कपड़े धोते हैं, गाय भैंसों को नहलाते हैं एवं कई तरह के पदार्थ छोड़ देते हैं जिस वजह से पानी गंदा हो जाता है। हमें पानी का सदुपयोग समझते हुए उसे गन्दा नहीं करना चाहिए।

पानी का सदुपयोग कैसे करें- पानी का सदुपयोग हम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। पानी का सदुपयोग करने के लिए हमें चाहिए कि हम व्यर्थ में पानी को ना बहाएं, नलों की टोटीयों को बंद करें इसके अलावा हमें चाहिए कि हम घर के बाहर पानी को व्यर्थ ना बहाएं इससे मच्छर मक्खी तो आते ही हैं साथ में पानी भी व्यर्थ बहता है। 

हमें चाहिए कि हम वर्षा के जल का संचयन करके उसको अपने घर के अन्य कार्य जैसे कि कपड़े धोना, साफ सफाई करना आदि में उपयोग करें। इसके अलावा पानी का सदुपयोग हम जागरुक होकर कर सकते हैं, हम खुद जागरूक हो और अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें, अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें तो वास्तव में पानी का सदुपयोग हो सकता है। 

हमें चाहिए कि जो भी व्यक्ति पानी का दुरुपयोग करता है उसको पानी का सदुपयोग करने के बारे में जागरूक करें और पानी का सदुपयोग करना सिखाएं, जिससे आने वाले समय में पानी की समस्या में देखने को ना मिले।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख Pani ka sadupyog essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें, इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें बताएं कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा।

0 comments:

Post a Comment