Thursday 22 October 2020

समय का पहिया चलता जाए पर निबंध Samay ka pahiya essay in hindi

Samay ka pahiya essay in hindi

समय जो हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। समय एक बार निकल जाता है तो वह कभी भी वापस नहीं आता, समय का पहिया हमेशा चलता जाता है, वह कभी भी और रुकता नहीं है, वह कभी भी किसी के लिए भी नहीं रुकता। 

हमें अपने जीवन में हर एक पल को बड़े ही महत्वपूर्ण ढंग से गुजारना चाहिए, अपने कार्यों को समय पर करना चाहिए। हमे कभी भी अपने कार्य को कल पर नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि समय कभी भी किसी के लिए भी नहीं रुकता। यदि आपने अपने कार्य को कल पर छोड़ दिया तो आज का समय व्यर्थ गुजर चुका है वह कभी भी वापस नहीं आएगा। समय हर पल गुजरता जाता है 

आप यदि समय को व्यर्थ गवाते हुए एक जगह रुके रहते हैं यानी कुछ खास अपने जीवन में नहीं करते तो वापस वह समय कभी नहीं आता। समय अमूल्य होता है, समय का कोई भी मूल्य नहीं हो सकता। जब हम बच्चे होते हैं तो अन्य कोई ज्यादा समझ नहीं होती लेकिन हमारे माता-पिता हमें पढ़ाई करने के बारे में समझाते हैं लेकिन कई बच्चे ऐसे होते हैं जो पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान नहीं देते और व्यर्थ में अपना समय गुजारते हैं और इस तरह समय का पहिया निरंतर चलता जाता है। 

जब बच्चे बड़े होते हैं तब उन्हें समझ आती है कि पढ़ाई कितनी जरूरी होती है और फिर वह पढ़ाई की ओर ध्यान देने लगते हैं लेकिन समय का पहिया गुजर चुका होता है वह वापस नहीं आता। जिस वजह से उन विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। जब हम बड़े हो जाते हैं तो कई ऐसे कार्य करते हैं जिनकी वजह से हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, कई कार्यों को हम समय पर नहीं करते और हम अपने जीवन में मुसीबत में पड़ जाते हैं। 

कई लोग अपने शुरुआती जीवन को महत्व देते हुए, समय को महत्व देते हुए अपने हर एक पल को बहुत ही अच्छी तरह से गुजारते हैं, बहुत कुछ अच्छा करते हैं जिससे उनका भविष्य उज्जवल होता है। समय हमेशा चलता जाता है वह किसी के लिए भी नहीं रुकता। यदि आप कुछ भी बड़ा करने का विचार अपने मन में लाते हो लेकिन सोचते हो कि कल करूंगा, परसों करूंगा तो आप समय को यूं ही बर्बाद करते रहते हैं क्योंकि समय वापस नहीं आता। 

जीवन में समय गुजर जाने के बाद आपको सिर्फ पछताना ही पड़ता है इसलिए हम सभी को समझने की जरूरत है कि समय का पहिया हमेशा चलता जाता है वह एक सेकेंड के लिए भी नहीं रुकता। हम सभी को समय के महत्व को समझते हुए हर एक पल को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण समझना चाहिए और हर एक पल को ऐसे गुजारना चाहिए जैसे कि वह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पल हो तभी हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। 

दोस्तों समय का पहिया चलता जाता है samay ka pahiya essay in hindi पर लिखे लेख को शेयर जरूर करें।

3 comments:

  1. wery bad website do not visist bc

    ReplyDelete
  2. https://www.naturesdiaryonline.com/%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%8f%e0%a4%b9%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b8/

    ReplyDelete