Sunday 6 September 2020

यदि मैं किसान होता निबंध yadi main kisan hota essay in hindi

yadi main kisan hota essay in hindi


यदि मैं किसान होता तो सच में मैं अपने देश के लिए, इस मातृभूमि के लिए बहुत कुछ करता। किसान होना अपने आप में एक गर्व की बात है क्योंकि किसान ही अन्न की पैदावार करके हम सभी के लिए, इस देश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यदि में किसान होता तो मैं जैविक खेती करता और हर वह प्रयास करता जिससे खेती ठीक तरह से हो सके। 
yadi main kisan hota essay in hindi

आजकल हम देख रहे हैं कि कई किसान अपने थोड़े बहुत लाभ के लिए कई तरह की रासायनिक खादों का उपयोग करके अपनी भूमि को नुकसान पहुंचाते हैं और आगे चलकर उनकी पैदावार भी प्रभावित होती है। यदि मैं किसान होता तो अपने किसान भाइयों को भी जैविक खाद अपनाने का सुझाव देता साथ में मैं भी जैविक खाद का उपयोग करता। यदि मैं किसान होता तो मैं तरह-तरह की फसल उगाता और गांव में ही रह कर उन्नत तकनीक के साथ सही तरह से खेती करता। 

मैं सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों की योजनाओं का सही तरह से उपयोग करता और हर संभव प्रयास करता जिससे मेरी खेती बहुत ही अच्छी तरह से होती। अगर में किसान होता तो कितना अच्छा होता। मैं मेहनत करके जीवन को सही तरह से गुजार पाता। मेरे पास बहुत सी जमीन भी होती मैं खुद की खेती करके जीवन जीता।

मुझे दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। बहुत से लोग जिनके पास खेती नहीं होती वो दुसरो के यहाँ नोकरी करते हैं लेकिन मै जीवन को सही तरह से यापन करता। यदि मैं किसान होता तो मुझे भी किसान भाइयों की तरह खेतों के कई कार्य करने पड़ते, खेतों की बुवाई, हल चलाना आदि भी मैं स्वयं ही करता। आजकल कई लोग जो किसान होते हैं वह अपने बच्चों को कई अन्य कामकाज करने के बारे में कहते हैं लेकिन यदि में किसान होता तो मैं अपने बच्चों से भी अपने खेतों में हल जोतने, अपने लिए, अपने देश के लिए बहुत कुछ कर सकता था। 

यदि मैं किसान होता तो किसानी कर करके बहुत सा पैसा कमाता और फिर और भी जमीन खरीदने की कोशिश करता और अपने किसानी को और भी आगे बढ़ाने का प्रयास करता। मैं एक सफल किसान बनने का हर प्रयास करता जिसकी मुझे जरूरत होती। मैं अपने किसानी के सभी कामकाज अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही करता, मुझे किसी दूसरे की मदद की जरूरत नहीं पड़ती।

वास्तव में एक किसान बनना मेरे लिए सौभाग्यशाली होता।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल yadi main kisan hota essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें।

0 comments:

Post a Comment