Wednesday 9 September 2020

मै डॉक्टर बनना चाहता हूँ निबंध i want to become a doctor essay in hindi

i want to become a doctor essay in hindi

मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं क्योंकि डॉक्टर बनना शुरू से ही सपना रहा है। आज मैं डॉक्टर बनने के लिए अपनी पढ़ाई के प्रति पूरा ध्यान देने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि डॉक्टर बनना मेरे लिए बहुत ही जरूरी है। 

मै डॉक्टर बनना चाहता हूँ निबंध

मैं जब छोटा था तो मेरे पड़ोस में एक डॉक्टर अंकल रहा करते थे जब मेरे पापा यह सब देखते कि वह कैसे दूसरों की केयर करते हैं, कैसे उनका इलाज करते हैं तो वह भी मुझे उन अंकल की तरह एक डॉक्टर बनते हुए देखना चाहते थे। जब मेरे माता-पिता ने मुझसे डॉक्टर बनने की अपनी इच्छा जाहिर की तुम मुझे भी बहुत अच्छा लगा क्योंकि मैं भी शुरू से ही यही सोचता था कि मैं बड़ा होकर एक अच्छा डॉक्टर बनू और दूसरों की मदद करूं, गरीब, बेसहारा मरीजों की भी मदद करने में मैं पूरी भूमिका निभाऊ। 

में डॉक्टर बनना चाहता हूं क्योंकि यह मेरा सपना मेरे दिल से जुड़ा हुआ है मैं अपने सपनों को हर हालत में पूरा करना चाहता हूं। आजकल हम देख रहे हैं कि कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है इस कोरोनावायरस की इस महामारी में डॉक्टर भगवान के समान है क्योंकि डॉक्टर मरीजों की देखरेख करते हैं, उनका इलाज करते हैं। आज के इस समय में डॉक्टर सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गए हैं मैं भी अगर एक डॉक्टर बन जाता तो मैं भी इस महामारी से लड़ने में लोगों की सहायता करता लेकिन इस तरह की बीमारियां समय-समय पर फेलती रहती हैं इस वजह से मैं भी इन बीमारियों से लड़ने के लिए खुद को तैयार करना चाहता हूं। 

मैं अपनी डॉक्टर की पढ़ाई करके भविष्य में आगे बढ़कर मरीजों के लिए बहुत कुछ करना चाहता हूं। जीवन में हर कोई कुछ ना कुछ जरूर बनना चाहता है, उसके वह सपने उसके दिल से जुड़े हो सकते हैं मेरा भी सपना मेरे दिल से जुड़ा हुआ है मैं भी सफल डॉक्टर बनकर दूसरों के लिए बहुत कुछ करना चाहता हूं क्योंकि मेरे लिए मेरा सपना बहुत ही महत्वपूर्ण है। मैं डॉक्टर इसलिए भी बनना चाहता हूं क्योंकि मेरे लिए मेरे माता-पिता की इच्छा पूरी करना सबसे महत्वपूर्ण है। 

मैं जब 11वीं क्लास में था तभी से मैंने डॉक्टर बनने की तैयारी शुरू कर दी थी और अपनी पढ़ाई के प्रति विशेष रुप से ध्यान दिया था। मैंने जीव विज्ञान विषय से अपनी पढ़ाई आगे जारी रखी और फिर पीएमटी की परीक्षा भी दी। पहली बार में इस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सका लेकिन मैंने जब अच्छी तरह से पढ़ाई करने की कोशिश की तो आगे चलकर मैंने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया। आज मैं परीक्षा पास कर चुका हूं और अपनी डॉक्टरी की आगे की पढ़ाई कर रहा हूं अब जरूर ही मैं एक सफल डॉक्टर बन जाऊंगा।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल मै डॉक्टर बनना चाहता हूँ निबंध आप सभी को कितना पसंद आया हमें जरूर बताएं, इस हमारे आरतीकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें।

8 comments:

  1. Little spelling mistakes
    But good

    ReplyDelete
  2. mera sapna hai ki me doctor banu lekin mere mummy Papa ke pas utne paise nahi hai mai abhi 13 sal ki hu sat vi me padhti hu

    ReplyDelete
    Replies
    1. try kro ho skta hai koi kam muskil nhi hai ok

      Delete
    2. Han Tum sahi kah rahi ho meri bhi yahi pareshani hai mere to papa bhi nahin hai fir bhi main apni mehnat se khadi hun gibhagwan Kare tumhare sare pareshani dur ho jaaye god bless you mere liye bhi Dua karna 😓😓😓🙏🙏🤞🤞🤞🤞

      Delete
  3. aur kisi ko majak lage to uski soch agar apke pass koi kam ho to message please karna🙏😩😟

    ReplyDelete
  4. Hmmmmm acha essey hai lekin story ki thara hai😕

    ReplyDelete