Saturday 25 July 2020

बैग फ्री डे पर निबंध Essay on bag free day in hindi

बैग फ्री डे पर निबंध

बच्चे देश का भविष्य होते हैं बच्चे सुबह सुबह भारी भरकम बैग उठाकर अपने स्कूल जाते हैं वहां पढ़ाई करते हैं और वापस पढ़ाई करने के बाद वही भारी-भरकम बैंग अपने कंधे पर रखकर घर ले आते हैं। कई बच्चों को इन सभी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी वजह से देशभर में बैग फ्री डे मनाया जाता है जैसे कि इसका नाम है इसी से हम समझ सकते हैं कि इस दिन स्कूल के बच्चों को अपने बैग से आजादी मिल जाती है।

           Essay on bag free day in hindi

 यानी इस दिन वह स्कूल तो आते हैं लेकिन साथ में नहीं लाते। इस बैग फ्री डे आगे बढ़ाने के लिए देश की कई राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों में बैग फ्री डे मनाने के निर्देश देती हैं कई राज्यों में बैग फ्री डे को महीने के आखिरी शनिवार को मनाया जाता है। इस महीने के आखिरी शनिवार यानी बैग फ्री डे को बच्चे बिना बैग के अपने स्कूलों में आते हैं इस दिन कई तरह की प्रतियोगिताएं रखी जाती हैं जिससे बच्चों का मनोरंजन भी होता है एवं कई ऐसी प्रतियोगिताएं भी होती है जिससे बच्चों का ज्ञान भी बढ़ता है और मनोरंजन भी होता है।

 इन प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला की प्रतियोगिता, नारा, लेखन की प्रतियोगिताएं होती हैं जिससे दिन भर बच्चे खिलखिलाते रहते हैं। बैग फ्री डे मनाने के लिए हर स्कूल संचालक को आगे आना चाहिए जिससे बच्चों का महीने का आखिरी शनिवार बहुत ही अच्छी खुशी से बिना बैग टांगे अच्छी तरह से गुजर सके। इस बैक फ्री डे के दिन बच्चे इन प्रतियोगिताओं में पैसा लेकर अपने पढ़ाई के साथ में खेलकूद एवं अन्य जरूरी प्रतियोगिताओं में कई तरह की कलाओं में आगे पहुंचते हैं जिससे उनका भविष्य उज्जवल होता है।

 हम सभी जानते हैं कि पढ़ाई के साथ में खेलकूद का भी महत्व होता है इसीलिए बैग फ्री डे के दिन बच्चे खेलकूद, मनोरंजन ही करते हैं। खेलकूद करते-करते वह प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर दिन भर हंसते खिलखिलाते रहते हैं इन प्रतियोगिताओं में जो बच्चे जीत जाते हैं वह बहुत ही खुश होते हैं लेकिन जो बच्चे पीछे रह जाते हैं वह अपने आने वाले शनिवार की तैयारी अभी से करना शुरू कर देते हैं।

हम सभी को समझना होगा कि भविष्य निर्माण के लिए पढ़ाई तो जरूरी है ही साथ में कई तरह की कलाएं एवं खेलकूद में हिस्सा लेना, यह सीखना बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है बच्चे अनुशासन भी सीखते हैं।
वास्तव में हर स्कूल को बैग फ्री डे मनाना चाहिए।

 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल बैग फ्री डे पर निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।

0 comments:

Post a Comment