Wednesday 3 June 2020

पर्यावरण और हमारा दायित्व पर निबंध paryavaran aur hamara dayitva essay in hindi

पर्यावरण और हमारा दायित्व पर निबंध

हमारे चारों ओर जो उपस्थित है जहां हम रहते हैं उसे हम पर्यावरण कहते हैं पर्यावरण में कई तरह के पेड़ पौधे, पशु पक्षी, जीव जंतु, मनुष्य सभी आते हैं पर्यावरण की कुछ महत्वपूर्ण तत्व जैसे कि जल, वायु, अग्नि, मिट्टी आदि हैं जिनके बगैर मनुष्य का अस्तित्व संभव नहीं है।


मनुष्य एवं जीव जंतु सभी जल का उपयोग अपनी प्यास बुझाने के लिए करते हैं वायु के रूप में ऑक्सीजन सभी जीव जंतु एवं मनुष्य श्वास के रूप में लेते हैं एवं अग्नि जिस पर हम भोजन बनाते हैं प्रकाश जो हमें सूर्य से प्राप्त होता है मिट्टी जिसमें हम अन्न की पैदावार करते हैं पर्यावरण ने हमें यह सभी चीजें मुफ्त में ही दी हैं जिनसे हम अपने जीवन का निर्वाह करते हैं इन सभी चीजें यदि हम प्राप्त करते हैं तो हमारे कुछ दायित्व भी होते हैं हमें चाहिए कि हम हमारे दायित्व के प्रति सजग रहें अपने दायित्वों को निभाएं।


सच मानिए कि पर्यावरण के बगैर हमारा कोई भी अस्तित्व नहीं है यदि हम पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं तो सच तो यह है कि हम हमारे जीवन को ही धीरे-धीरे नष्ट करते जा रहे हैं।आज मनुष्य इस अंधाधुंध में इतना लालची होता जा रहा है कि पेड़ पौधों की कटाई कर रहा है एवं फसलों में कई तरह के रासायनिक खादों का उपयोग करके थोड़े बहुत लाभ के लिए मिट्टी की उर्वरक क्षमता को खत्म कर रहा है मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए जल को भी कई तरह से प्रदूषित करता है इसके अलावा मनुष्य कई तरह के वाहन चलाता है।


वाहनों एवं कई तरह की फैक्ट्रियों से निकलने वाले हानिकारक धुंए की वजह से पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है कहने का तात्पर्य यह है कि मनुष्य ने अपने चारों ओर के वातावरण को प्रदूषित किया है यदि इसी तरह से हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता रहा तो एक समय ऐसा भी आ सकता है जब हम इस पर्यावरण में नहीं रह पाएंगे एवं कई तरह की समस्याओं से घिर जाएंगी इसलिए हमें पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को समझना चाहिए हमें चाहिए कि हम पर्यावरण को प्रदूषित न करें या प्रदूषित करने से बचाएं।


 हमें चाहिए कि हम पेड़ पौधे लगाएं पेड़ पौधों की कटाई ना करें एवं वाहनों को जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें वाहनों का इस्तेमाल कम ही करें हमें चाहिए कि हम अपने चारों ओर के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखें ।जल प्रदूषित होने से रोके आसपास के नदी तालाबों में कई तरह के हानिकारक पदार्थ या पॉलिथीन आदि ना डालें जिससे हमारा जल प्रदूषित ना हो।


 हमें चाहिए कि हम पर्यावरण में जीवन को एक बहुत ही अच्छे ढंग से जिए पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को निभाये हमें चाहिए कि हम पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए जैविक खेती को बढ़ावा दें जिससे भूमि की उर्वरक क्षमता बनी रहे। हमें चाहिए कि हम पर्यावरण के प्रति हमारे दायित्व को निभाने पर्यावरण का ख्याल अपने घर की तरह करें जिस तरह से हम अपने घर में रहते हैं और घर की साफ सफाई करते हैं उसी तरह से हमें अपने पर्यावरण को प्रदूषण नहीं करना चाहिए प्रदूषित होने से बचाना चाहिए।



 हमें चाहिए कि हम पेड़ पौधे लगाएं क्योंकि पेड़ पौधे लगाने से हमें स्वच्छ वायु प्राप्त होती है, हरियाली होती है, पेड़ पौधे बरसा को भी आकर्षित करते हैं वास्तव में पेड़ पौधे कई तरह से पर्यावरण के लिए बहुत ही लाभदायक हैं। हमें चाहिए कि हम अपने थोड़े से फायदे के लिए पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचाएं पर्यावरण का एक घर की तरह ख्याल रखें और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखें।


 हमें चाहिए कि हम अपने पर्यावरण में स्वच्छता बनाए रखते हुए चारों ओर के वातावरण मैं स्वच्छता बनाए रखें कभी भी इधर उधर कचरा ना डालें कचरा केवल कूड़ेदान में ही डालें हमें चाहिए कि हम इधर-उधर न थूंके पर्यावरण को इस तरह से स्वच्छ बनाए रखना हमारा दायित्व है हमें अपने इन दायित्व को समझते हुए इन्हें निभाना चाहिए।


 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह पर्यावरण और हमारा दायित्व पर निबंध आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें।

0 comments:

Post a Comment