Monday 11 May 2020

यदि इंटरनेट न होता पर निबंध yadi internet na hota essay in hindi

यदि इंटरनेट न होता पर निबंध

यदि इंटरनेट न होता तो हम सभी का जीवन अभी की तरह बिल्कुल भी ना होता आज हम देखें तो हम इंटरनेट के जरिए सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से बातें करते रहते हैं उनके साथ कई तरह की बातें शेयर करते रहते हैं यदि इंटरनेट ना होता तो हम यह सब ना कर पाते ना ही अपने दोस्तों के साथ बातें शेयर कर पाते और ना ही उनके साथ अपनी फोटो शेयर कर पाते।


 इंटरनेट ना होता तो हम किसी को ईमेल भी ना भेज पाते ईमेल के जरिए हम अपने मित्रों को कई तरह के आवश्यक स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट एवं कई तरह की जरूरी बातें लिख कर भेज सकते हैं यह ईमेल हमारे भेजने के तुरंत बाद ही सामने वाले व्यक्ति को प्राप्त हो जाता है। यदि इंटरनेट ना होता तो हम ईमेल नहीं कर पाते और डॉक्यूमेंट भेजने के लिए हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता।


 हम इंटरनेट के माध्यम से गूगल, याहू जैसे सर्च इंजन पर कुछ भी हो सकते हैं जिनके बारे में जानकारी हमें तुरंत ही प्राप्त होती हैं। हम किसी भी विषय के बारे में जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ले सकते हैं दुनिया के किसी भी हिस्से के बारे में जानकारी ले सकते हैं लेकिन यदि इंटरनेट न होता तो गूगल,याहू जैसे सर्च इंजन भी ना होते और हम देश दुनिया की जानकारी तुरंत नहीं ले पाते।


 आज हम इंटरनेट के माध्यम से वीडियो कॉलिंग करके अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से बातचीत करते हैं यदि इंटरनेट न होता तो हम वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से बात नहीं कर पाते उनको देखते हुए उनसे बात ना कर पाने की वजह से हम विदेश में बैठे व्यक्ति काफी समय तक नहीं देख पाते यदि इंटरनेट नहीं होता तो हम मोबाइल या कंप्यूटर पर अपने मनपसंद सीरियल, फिल्में आदि इंटरनेट पर नहीं देख पाते जिससे हमारा मनोरंजन भी ठीक तरह से नहीं होता।


 हम सिर्फ टीवी चैनलों पर ही निर्भर रहते लेकिन हमें यदि कुछ भी अपने पसंद का देखना है वह हम नहीं देख पाते यदि इंटरनेट न होता तो जीवन में उदासी सी होती हमारे पास एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन ना होता कई बड़ी-बड़ी कंपनियों का आजकल रजिस्ट्रेशन इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन के द्वारा तुरंत हो जाता है लेकिन यदि इंटरनेट न होता तो हमें डॉक्यूमेंट कंपनियों को भेजना पढ़ते जिसके बाद रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने में कुछ दिनों या महीनों का समय लगता और हमारा समय व्यर्थ ही बर्बाद होता।


 यदि इंटरनेट न होता तो हम घर बैठे कमाई भी नहीं कर पाते कई सारे ऐसे लोग हैं जो इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे कमाई करते हैं वह देश विदेश की कंपनियों का कार्य घर बैठे कर पाते हैं और हजारों लाखों रुपए महीने का भी कमा सकते हैं लेकिन यदि इंटरनेट नहीं होता तो हम देश-विदेश से शीघ्रता से नहीं जोड़ पाते और इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे कमाई नहीं कर पाते।

 इंटरनेट के माध्यम से कई बेरोजगार लोगों को रोजगार भी मिलता है यदि इंटरनेट भी ना होता तो कई सारे लोग बेरोजगार होते और देश में कई सारी समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ता। यदि इंटरनेट न होता तो वास्तव में कई सारी जो चीजें हम अपने आसपास देख रहे हैं वह नहीं होती और हमारा जीवन एक तरह से बेरंग होता।


 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के आर्टिकल को पढ़ते रहने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें।

10 comments: