Saturday 23 May 2020

हेल्थ इज वेल्थ निबंध health is wealth essay in hindi

हेल्थ इज वेल्थ निबंध

हेल्थ इज वेल्थ यानी स्वास्थ्य ही धन है यह बात पूरी तरह से सत्य है स्वास्थ्य से बढ़कर कोई भी धन नहीं हो सकता मनुष्य धन कमाने के लिए काफी प्रयत्न करता है लेकिन यदि वह अपने स्वास्थ्य की देखरेख नहीं करता स्वास्थ्य के लिए कुछ करता नहीं तो धन कमाना बेकार है स्वास्थ्य के बगैर धन का कोई उद्देश्य नहीं निकलता क्योंकि धन हम अपनी खुशी एवं अपने स्वास्थ्य एवं अपने परिवार के लिए कमाते हैं लेकिन यदि स्वास्थ्य ही सही नहीं होगा तो धन का कोई मतलब नहीं निकलेगा।



हम सभी को अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचना चाहिए छात्र जीवन से ही हमको स्वास्थ्य जीवन के बारे में सोचते हुए सुबह सुबह सूर्योदय से पहले जागना चाहिए और नित्य व्यायाम करना चाहिए रोजाना अनियमितताएं पर भोजन करना चाहिए अपनी दैनिक दिनचर्या को व्यवस्थित रखना चाहिए तभी हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। हम जब बचपन से ही स्वास्थ्य को ठीक रखने की यह आदत डालेंगे तो धीरे-धीरे यह आदते हमारे जीवन का एक हिस्सा बनती चली जाएंगी और इन आदतों से हम दूर नहीं रह पाएंगे।


  फिर इन्हीं आदतों की वजह से हमारा स्वास्थ्य एकदम ठीक रहेगा पहले के लोग अक्सर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए व्यायाम करते थे और युवा के महत्व को भी समझते थे लेकिन बदलते जमाने में लोग केवल इंटरनेट टीवी आदि में ही अपने जीवन को देखते हैं जिससे उनके जीवन में आलस ने जन्म लिया है आलस की वजह से कई तरह की बीमारियां हमारे शरीर में हो रही हैं और हम कई तरह की बीमारियों की चपेट में आकर अपने शरीर को स्वस्थ कर रहे हैं और अपना पैसा बीमारी में बर्बाद कर रहे हैं।


हम सभी को चाहिए कि हम पहले की तरह बीमारी को दूर करने के लिए नियमित व्यायाम करना शुरू करें योगाभ्यास ही नियमित रूप से करें और जीवन को एक बेहतरीन ढंग से जिओ क्योंकि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन होता है स्वास्थ्य के बगैर किसी भी धन की वैल्यू नहीं होती है। सच बात तो यह है कि जो व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रखता यानी जो रोगी होता है उसके पास धन संपत्ति भी शायद ही रहती हो और यदि रहती होगी तो धीरे-धीरे वह भी उससे दूर जाने लगती है।


 वास्तव में हेल्थ इज वेल्थ हम सभी स्वस्थ रहें और एक बहुत ही बेहतरीन जिंदगी जिए इसके लिए बाबा रामदेव जी योगा को बढ़ावा दे रहे हैं वह लोगों को योगाभ्यास करवाते हैं और जीवन को एक नए ढंग से जीने की कला सिखाते हैं लोगों का स्वास्थ्य सही रहे इसी वजह से आजकल सरकार ने लोगों को कई सुविधाएं दी हैं। आजकल हम देखें तो पहले की अपेक्षा गांव गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं गांव के लोगों को मिल सकती हैं इसी वजह से गांव में भी सरकारी अस्पताल खोले गए हैं।


यदि कोई व्यक्ति ऐसा हो जिस का स्वास्थ्य ठीक ना हो और वह धन को वैल्यू देता हो और धन को कमाने में लगा हो तो सच में यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है क्योंकि जब हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तभी हम जीवन में आगे बढ़ सकेंगे जब हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तब हम आगे भी धन-संपत्ति कमा सकते हैं। स्वास्थ्य ही ठीक नहीं रहेगा तो फिर धन-संपत्ति का कोई महत्व नहीं निकलेगा इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा महत्व देना चाहिए और अपनी दैनिक जीवन की दिनचर्या को नियमित रखना चाहिए।


 दोस्तों मेरे द्वारा लिखित यह आर्टिकल हेल्थ इज वेल्थ आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें।

2 comments:

  1. I haven’t any word to appreciate this post.....Really i am impressed from this post....the person who create this post it was a great human..thanks for shared this with us. Valley Imaging Partners David Topper

    ReplyDelete
  2. Wow, What a Excellent post. I really found this to much informatics. It is what i was searching for.I would like to suggest you that please keep sharing such type of info.Thanks valley imaging

    ReplyDelete