Saturday 2 May 2020

भारतीय परिवार पर निबंध essay on bhartiya parivar in hindi

essay on bhartiya parivar in hindi
भारतीय परिवार पर निबंध

हमारा भारत देश एक बहुत बड़ा देश है इस भारत देश में लोग अपनी सही तरह से जीवन को जी सकें इसलिए समाज बनाए गए हैं एवं समाज में परिवार भी बनाए गए हैं। भारतीय परिवार काफी समय से संयुक्त परिवार के रूप में देखा जाता है संयुक्त परिवार के रूप में परिवार के सभी सदस्यों को एकजुट होकर अपने जीवन को यापन करते हैं।

                     

 इन भारतीय परिवारों में दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे, नौजवान, चाचा चाची, बहू बेटियां सभी होते हैं जो मिलजुल कर अपने जीवन को विज्ञापन करते हैं और घर के बुजुर्ग घर के मुखिया समझे जाते हैं घर के बुजुर्ग यानी मुखिया जो भी आदेश देते हैं उनको सभी मानते हैं सभी बड़े बुजुर्गों का आदर करते हैं यही हमारा भारतीय परिवार है। भारतीय परिवार काफी समय से संयुक्त परिवार के रूप में देखा जाता रहा है क्योंकि हमारा भारत हमारी भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ है जिसमें बड़े बुजुर्गों को सम्मान देना उनकी आज्ञा का पालन करना सिखाया जाता है।


 भारतीय परिवार में सभी परिवार के सदस्य मिलजुल कर जीवन यापन करते हैं और संयुक्त परिवार के रूप में अपने जीवन को जीते हैं जो भी बड़े फैसले लेने होते हैं वह बुजुर्ग व्यक्ति अपने पूरे परिवार की सहमति के साथ लेते हैं यही घर के मुखिया का कर्तव्य भी है कि वह सभी सदस्यों को सुने और फिर उचित फैसला ले। यह सब काफी समय से चला आ रहा है लेकिन भारतीय परिवार में भी आजकल कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं एक और जहां हम संयुक्त परिवार के रूप में परिवार के सभी सदस्यों को एकजुट होते हुए देखते हैं वही आजकल महंगाई के इस दौर में एकल परिवार भी काफी देखे जाते हैं।


 कई लोग एकल परिवार में अपने शौक के लिए रहना चाहते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें मजबूरी में एकल परिवार में रहना पड़ता है जो मजबूरी में एकल परिवार में रहते हैं वह बेरोजगारी के चलते अपने परिवार से दूर होकर कहीं बाहर नौकरी करते हैं जिस वजह से एकल परिवार में रहना उनकी मजबूरी बन गया हो या महंगाई के वजह से भी वह एकल परिवार में रहना अपनी मजबूरी समझते हैं। अक्सर ऐसा ही देखा जाता है कई लोग यह चाहते हैं कि वह अपने फैसले खुद ले वह दूसरे की सलाह पर ना चलें अपने जीवन को अपने हिसाब से जिए ऐसे लोग भी एकल परिवार में रहते हैं।


 कुछ लोग अपने शौक को पूरा करना चाहते हैं जो उनके लिए काफी जरूरी समझते हैं संयुक्त परिवार में रहकर अपने उन सबको को पूरा नहीं कर पाते जिस वजह से वह एकल परिवार में रहना ही उचित समझते हैं। भारतीय परिवार वास्तव में बदलते हुए देखे जाते हैं ज्यादातर लोग अपने बच्चों को दूर नहीं करना चाहते अपने साथ ही रखना चाहते हैं लेकिन फिर क्यों परिवार के सदस्य अपने माता पिता को दूर करने की सोचते हैं


हम सभी को भारतीय संस्कृति के अनुसार अपने बुजुर्गों का आदर करना चाहिए उनकी हर परिस्थिति में मदद करनी चाहिए और जहां तक हो सके संयुक्त परिवार के साथ रहना चाहिए क्योंकि जब हम संयुक्त परिवार में रहते हैं तो हम अपने बच्चों का सही तरह से पालन पोषण करते हैं। अक्सर संयुक्त परिवार में दादा-दादी या बड़े बुजुर्ग बच्चों को उचित संस्कार देते हैं उनकी अच्छी देखरेख करते हैं जिससे बच्चा भटक नहीं पाता और जीवन एक बहुत ही अच्छे ढंग से व्यतीत होता है।


हमारा भारतीय परिवार पुराने समय से ही बड़े बुजुर्गों का सम्मान करता हुआ आ रहा है परिवार के बड़े बुजुर्गों की सेवा करना चाहिए उन्हें परिवार में ही रखना चाहिए उन्हें हमसे दूर नहीं करना चाहिए उनकी सेवा करना ही ईश्वर की सेवा करना है।


दोस्तों मेरे द्वारा लिखा भारतीय परिवार पर निबंध आप सभी को कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन निबंधों को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें।

0 comments:

Post a Comment