Saturday 18 April 2020

विज्ञान न तो अच्छा है न तो बुरा है निबंध science na to acha hai na to bura hai essay in hindi

विज्ञान न तो अच्छा है न तो बुरा है निबंध

विज्ञान ना तो अच्छा है ना तो बुरा है यह बात पूरी तरह से सत्य है आजकल का यह योग एक वैज्ञानिक युग है इस युग में हम सभी को कई तरह के अविष्कार देखने को मिले हैं जिनसे हमें काफी सुविधाएं मिली हैं काफी मदद हम सभी को मिली है।

 एक तरह से हम देखें तो विज्ञान अच्छा है क्योंकि विज्ञान के जरिए हमें कई सुविधाजनक चीजें जैसे कि मोबाइल फोन, इंटरनेट कंप्यूटर, लैपटॉप, टीवी आदि सब कुछ मिले हैं जिनसे हम अपना मनोरंजन कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि हम पल भर में किसी को संदेश भेज सकते हैं उनको देखते हुए उनसे बातचीत कर सकते हैं और यहां तक कि घर बैठे कमाई भी कर सकते हैं।

 कई तरह के वाहन भी हम सभी को विज्ञान ने ही दिए हैं जिनके जरिए हम कुछ ही समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं कई तरह की दवाइयां जो कि बड़ी-बड़ी पिकट बीमारियों में काम आती हैं यह सभी विज्ञान के जरिए ही बनी है और हम सभी को इन चीजों से काफी लाभ हो रहा है वास्तव में देखें तो विज्ञान का एक पहलू अच्छा ही है लेकिन जैसे कि हम सभी जानते हैं कि आजकल लोग इन चीजों का काफी दुरुपयोग करने लगे हैं जिस वजह से विज्ञान का एक बुरा पहलू भी हमें देखने को मिलता है।

 आज हम देखें तो लोग विज्ञान के द्वारा बनाए गए कई तरह के आविष्कारों का दुरुपयोग करते हैं जैसे कि मोबाइल इंटरनेट, कंप्यूटर, टीवी आदि को सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए लंबे समय तक चलाते हैं जिससे हम सभी को काफी नुकसान होता है। आंखों की कमजोरी भी हमें देखने को मिलती है इसके अलावा दिमाग पर भी कई तरह का दुष्प्रभाव हमें देखने को मिलता है इन चीजों की दिनदिन हम सभी को आदत लग रही है।

 आजकल के छोटे बच्चे भी इन चीजों से काफी प्रभावित हैं बच्चे भी अपने घर में मोबाइल, कंप्यूटर चलाने की जिद करते हैं वह सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए लंबे समय तक भी मोबाइल चलाते हुए देखे जाते हैं जिससे इसका एक बहुत बड़ा दुष्प्रभाव भी होता है इससे हम सभी को बचना चाहिए।इसके अलावा विज्ञान ने हमें कई तरह के वाहन भी दिए हैं जिनके जरिए हम एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकते हैं और एक बहुत ही अच्छी जिंदगी जी सकते हैं लेकिन विज्ञान के आविष्कार की वजह से काफी नुकसान भी देखा जा सकता है।

 आज विज्ञान ने जो वाहन बनाए हैं लोग उनका इतना ज्यादा उपयोग करते हैं इतना दुरुपयोग करते हैं कि वह हर छोटे से छोटे कार्य के लिए भी वाहन से जाना पसंद करते हैं। आज हम किसी शहर के मार्केट को देख सकते हैं जहां पर वाहनों की इतनी लंबी लाइन में देखने को मिलेगी जिससे हम काफी भयभीत भी हो सकते हैं यह बिल्कुल भी सही नहीं है इससे कई तरह के प्रदूषण होते हैं जैसे की ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, पर्यावरण प्रदूषण और जब हमारे इस प्यारे से पर्यावरण को नुकसान होता है तो जाहिर सी बात है वह नुकसान वास्तव में हमको ही होता है।

 हम पर्यावरण में रहते हैं हम सभी को यह बात समझने की जरूरत है की विज्ञान ना तो अच्छा है ना तो बुरा है विज्ञान  के द्वारा बनाई गई चीजों का उपयोग यदि हम ऐसा ईंधन से करें तो विज्ञान बहुत ही अच्छा है अन्यथा विज्ञान से हमें काफी नुकसान भी हो सकते हैं। विज्ञान ने हम सभी के स्वास्थ्य के लिए कई तरह की दवाइयां बनाई हैं लेकिन कई लोग तो डॉक्टर से बिना परामर्श लिए ही उन दवाइयों का सेवन करते हैं और अपना जीवन खतरे में डालते हैं।

 कई बार ऐसा भी होता है कि इन दवाइयों का लोग से ज्यादा भी उपयोग कर लेते हैं या कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि लोग दवाइयों के इतने आदी हो जाते हैं और उन्हें इन दवाइयों के साइड इफेक्ट हो जाते हैं हमें डॉक्टर की सलाह से ही दवाइयों का उपयोग करना चाहिए और जीवन को खुशहाल बनाना चाहिए।

 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा मुझे जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूले।

0 comments:

Post a Comment