Friday 30 August 2019

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर निबंध sadak suraksha jeevan raksha essay in hindi

sadak suraksha jeevan raksha essay in hindi

दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए हैं सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर हमारे द्वारा लिखित यह निबंध आप इसे जरूर पढ़ें। स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए इस विषय पर लिखा गया निबंध बहुत ही में पूर्ण हैं क्योंकि इस विषय पर निबंध को पढ़कर विद्यार्थी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सकते हैं और अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं चलिए पढ़ते हैं हमारे इस आर्टिकल को।


                                             sadak suraksha jeevan raksha essay in hindi
               
सड़क सुरक्षा जीवन की सुरक्षा वास्तव में यह बात पूरी तरह से सत्य है क्योंकि आजकल के आधुनिक युग में लोग बहुत ज्यादा सड़कों का इस्तेमाल करने लगे हैं। लोग अपने वाहनों जैसे मोटरसाइकिल, कार आदि को चलाने में सड़क का उपयोग करते हैं। हम सभी लोग आजकल सड़कों का उपयोग अत्याधिक करते हैं।

कोई भी व्यक्ति जिसको सिर्फ थोड़े से काम के लिए नजदीक भी जाना पड़े तो भी ज्यादातर लोग अपने वाहनों के द्वारा सड़क मार्ग से जाते हैं ऐसे में सड़क सुरक्षा बहुत ही जरूरी है। यदि हम सड़क सुरक्षा करने में असमर्थ रहेंगे तो हमारे जीवन की रक्षा होगी और हम जीवन में एक अच्छी जिंदगी लंबे समय तक जी सकेंगे।

सड़क दुर्घटना होने की प्रमुख कारण

सड़क दुर्घटना होने के कई प्रमुख कारण हैं जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना ज्यादातर होती है आज हम देखे तो सड़कों पर कई जगह हमें गड्डे देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से कई वाहन चालक अपनी बहन को नहीं संभाल पाते और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इस ओर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे दुर्घटना ना हो।

  हम सभी को चाहिए कि यदि हमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है तो ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए, सही स्पीड में वाहन चलाना चाहिए, अत्याधिक स्पीड में वाहन नहीं चलाना चाहिए सड़क नियमों की पूरी और अच्छी तरह से जानकारी ना लेना भी सड़क दुर्घटना का एक प्रमुख कारण है।

नाबालिक बच्चों जिनकी उम्र 18 साल से कम है उनका वाहन चलाना भी सड़क हादसों का एक कारण है कई लोग सड़क पार करते समय ईयर फोन पर गाने सुनते हुए भी नजर आते हैं, कई लोग तो सड़क पर वाहन चलाते हुए फोन पर भी बात करते हुए नजर आते हैं यह भी सड़क हादसों का एक प्रमुख कारण है। कई लोग बिना हेलमेट के ही मोटरसाइकिल चलाते हैं यह भी एक प्रमुख कारण है क्योंकि बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने से दुर्घटना होने पर सिर में चोट लगने से मौत तक हो सकती है।

हमें इससे बचना चाहिए एक और कारण यह भी है कि कई लोग किसी स्थान विशेष पर जल्दी पहुंचने के लिए ओवरटेक कर देते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं ऐसा भी देखने को मिलता है कि कुछ लोग ट्रैफिक सिग्नलो को नहीं समझते या जानबूझकर ट्रैफिक सिग्नल तोड़ देते हैं जिसके कारण भी सड़क हादसे होते हैं यही प्रमुख कारण है जिनकी वजह से सड़क हादसे आज हमें देखने को मिलते हैं।

सड़क सुरक्षा कैसे करें या दुर्घटना से कैसे बचें

सड़क सुरक्षा करने के लिए हमें चाहिए कि हम ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें तो हम दुर्घटना के शिकार होने से बच सकते हैं। हमें चाहिए कि हम बिना हेलमेट के वाहन ना चलाएं बिना हेलमेट के वाहन चलाने के कारण हमारी मृत्यु भी हो सकती है क्योंकि कहा जाता है कि सिर में थोड़ी सी चोट की वजह से व्यक्ति की मौत हो सकती है हेलमेट पहनना इसी लिए काफी जरूरी है।

हमें कभी भी शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए शराब पीकर वाहन चलाने से हम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं हम पर जुर्माना भी लग सकता है, यह जेल भी जाना पड़ सकता है, शराब पीकर चलाने से हम अनियंत्रित हो सकते हैं इससे हमारा जीवन तो खतरे में होता ही है साथ में हम दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालते हैं हमें कभी भी जल्दी पहुंचने के लिए भाग दौड़ नहीं करना चाहिए।

कभी-कभी कई हादसे ओवरटेक करने की वजह से होते हैं हमें चाहिए कि हम ट्रेफिक सिगनलों को बिल्कुल ना तोड़े इसका ज्ञान भी पूरी तरह से लें इस तरह से हम  हादसों को भी कम कर सकते हैं। हमें चाहिए कि हम फिल्मी दुनिया में ज्यादा ना खोय और कंट्रोल में ही वाहन चलाएं यानी कम स्पीड में वाहन चलाए जिसे हम नियंत्रित कर सकें। कई लोग नई नई फिल्में देखकर फिल्मों में सुपर सितारों की तरह वाहन चलाते हैं और दुर्घटना के शिकार होकर खुद को और अपने परिवार को खतरे में डालते हैं।

हमें बॉलीवुड में दिखाए गए इस तरह के दृश्यों को नजरअंदाज करना चाहिए क्योंकि मोटर बाइक वाले इस तरह से फिल्मों में स्टंट कुछ आंखों का धोखा होता है तो कुछ सीन ऐसे भी होते हैं जो अनुभवी व्यक्ति करता है। हमें अचानक से रोड क्रॉस नहीं करना चाहिए हमें चाहिए कि हम लेफ्ट राइट जरूर नजर डालें कि कोई वाहन ना आ रहा हो और इंडिकेटर देकर ही क्रॉस करना चाहिए।

बच्चों का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए उन्हें समझाना चाहिए कि कभी भी सड़क पार करने से पहले दाएं और बाएं अवश्य देख लें तभी आगे बढ़े। कई बच्चे एवं नौजवान सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल एवं ईयर फोन का उपयोग करते हैं हमें चाहिए कि हम वाहन चलाते समय इनका उपयोग बिल्कुल भी ना करें इससे हम खुद की और दूसरों की सुरक्षा कर सकते हैं हमें पूरी तरह से सड़क नियमों का पालन करना चाहिए तभी हम अपने जीवन को सड़क हादसों से बचा सकते हैं।

दोस्तों हमें बताएं कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर हमारे द्वारा लिखित यह आर्टिकल आपको कैसा लगा पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।

0 comments:

Post a Comment