Thursday 2 August 2018

मेरे सपनों का विद्यालय पर निबंध Mere sapno ki pathshala essay in hindi

Mere sapno ki pathshala essay in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल मेरे सपनों की पाठशाला पर निबंध आप सभी के लिए स्कूल परीक्षा में काम आएगा अपनी परीक्षा मैं इस आर्टिकल से जानकारी ले सकते हैं दोस्तों सबके सपने होते हैं कि हमारी पाठशाला अच्छी मिलनी चाहिए सब लोग सोचते हैं कि हमारी पाठशाला में हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद करने वाले भी शिक्षक मिलने चाहिए तो आइए जानते हैं मेरे सपनों की पाठशाला के बारे में।


Mere sapno ki pathshala essay in hindi

मेरे सपनों की पाठशाला बहुत ही सुंदर होगी एक बहुत ही सुंदर भवन होगा जहां पर शिक्षक सभी विद्यार्थियों को शांतिपूर्वक प्रेम से पढ़ाएंगे सभी विद्यार्थियों को एक समान समझेंगे सभी की ओर ध्यान देंगे कोई भी विद्यार्थी में ऊंच नीच का भेद नहीं होगा विद्यार्थी हमेशा मिलजुल कर पढ़ाई करेंगे और अपने नियमों का पालन करेंगे कोई भी बच्चे लड़ाई नहीं करेंगे मुसीबत के समय एक दूसरे की मदद करेंगे।

मेरी पाठशाला बहुत बड़ी हुई जिसके अंदर हरा-भरा  बगीचा होगा और बच्चों को खेलने के लिए एक बड़ा मैदान हुगा सभी लोगों के कक्षाओं के क्लासरूम बहुत अच्छे होंगे प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अलग-अलग कुर्सी टेबल होंगे जहां पर सभी लोग शांति पूर्वक बैठ कर पढ़ाई कर सकेंगे।

मेरे सपनों की पाठशाला में सभी विद्यार्थी बहुत खुश होंगे और पाठशाला में पढ़ाई के अतिरिक्त खेलकूद पर भी जोर दिया जाएगा जिससे बच्चे खुश रहेंगे लड़कियों के लिए गाना बजाना, सिलाई, कढ़ाई और चित्रकारी आदि कला को भी बढ़ावा दिया जाएगा और शनिवार के दिन मेरी कक्षा में बालसभा होगी।

मेरे सपनों की पाठशाला में सभी बच्चे अच्छे अंको से पास होंगे हमारे स्कूल का नाम रोशन होगा हमारे पाठशाला के बच्चों को सब लोग पहचानेंगे हमारे पाठशाला के बच्चे सबकी मदद करेंगे सबका सम्मान करेंगे यही है मेरे सपनों की पाठशाला इस सब में मुझे बहुत खुशी मिलेगी।

दोस्तों हमें कमेंट के जरिए बताइए कि आपको हमारा आर्टिकल Mere sapno ki pathshala essay in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को अपनी ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें

4 comments: