Vidyarthi jeevan aur anushasan essay in hindi
दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम पढ़ने वाले हैं विद्यार्थी जीवन और अनुशासन पर निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को
प्रस्तावना
विद्यार्थी जीवन और अनुशासन काफी महत्वपूर्ण है जिस तरह से विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है, विद्यार्थी जीवन से ही उसका भविष्य निर्भर करता है इसी तरह विद्यार्थी जीवन में अनुशासन भी होना बहुत जरूरी है। वास्तव में अनुशासन के वजह से ही वह अपने सही भविष्य तक पहुंच सकता है।
विद्यार्थी जीवन और अनुशासन
विद्यार्थी जीवन और अनुशासन वास्तव में दोनों ही बहुत जरूरी है जिस तरह से विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थी को पढ़ने के प्रति जागरूक किया जाता है और सही मार्गदर्शन दिया जाता है और विद्यार्थी के हर एक विषय में उसे पारंगत किया जाता है इस तरह से विद्यार्थी जीवन में अनुशासन पर भी काफी ज्यादा जोर दिया जाता है क्योंकि विद्यार्थी जीवन में ही अनुशासन अपनाना काफी जरूरी है।
जिस विद्यार्थी ने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व समझा और अपने विद्यार्थी जीवन को अनुशासन के साथ गुजारा तो वह वास्तव में अपने भविष्य को जरूर ही उज्जवल करता है।
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का काफी ज्यादा महत्व है विद्यार्थी को चाहिए कि विद्यार्थी जीवन में हर एक अनुशासन का पालन करें सुबह जल्दी जागकर शौच एवं स्नान इत्यादि से निवृत होकर अपने माता-पिता को प्रणाम करें और फिर ईश्वर को प्रणाम करके अपने विद्यालय की ओर प्रस्थान करें।
एक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हमेशा अनुशासन में रहे और हमेशा अपने गुरुजनों का और अपने बड़ों का सम्मान करें, समय पर भोजन इत्यादि करें और भोजन करने से पहले हाथ जरूर धोए।
इसके अलावा भोजन करते समय केवल भोजन करने पर ध्यान दें भोजन करते समय बात आदि न करें, हमेशा बड़ों का सम्मान करें छोटों से प्रेम करें यह विद्यार्थी जीवन में सिखाया जाता है इसलिए विद्यार्थी जीवन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अनुशासन के बिना विद्यार्थी जीवन
अनुशासन के बिना विद्यार्थी जीवन काफी अधूरा है क्योंकि जिस विद्यार्थी ने अपने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की ओर विशेष ध्यान नहीं दिया वह जीवन में सच में अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकता क्योंकि अनुशासन केवल विद्यार्थी जीवन में ही नहीं बल्कि जीवन के हर एक क्षेत्र में जरूरी है।
विद्यार्थी जीवन में यदि विद्यार्थी अनुशासन का पालन करना या अनुशासन में रहना सीख जाता है तो वह जीवन के हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ता है और जीवन में सफलता प्राप्त करता है लेकिन अनुशासन के बगैर वह जीवन में कुछ भी नहीं कर पाता।
उपसंहार
वास्तव में हमारे जीवन में अनुशासन बहुत ही अहम भूमिका निभाता है इसलिए विद्यार्थी जीवन से ही हर एक इंसान को अपने जीवन में अनुशासन में रहने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि अनुशासन कोई बंधन नहीं है बल्कि अनुशासन जीवन के लिए जरूरी है, अनुशासन हमारे लिए काफी जरूरी है।
तो दोस्तों हमें बताएं कि हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा धन्यवाद।
0 comments:
Post a Comment