Saturday 1 July 2023

कैसी हो शिक्षा पर निबंध Kaisi ho shiksha essay in hindi

Kaisi ho shiksha essay in hindi

हम सभी के जीवन में शिक्षा का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है , सच्चाई होती है जिसकी वजह से हम सोचने समझने की क्षमता प्राप्त करते हैं और अपने कार्यों को सही तरह से करते हैं । शिक्षा हमें सही और गलत को समझने की क्षमता प्रदान करती हैं । 


वास्तव में शिक्षा का हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है । आजकल के समय में शिक्षा स्कूल और कॉलेजों में दी जाने लगी है । सरकार भी शिक्षा को बढ़ावा दे रही है और गांव गांव में स्कूल खुलवा रही है । 

बच्चों को स्कूलों में कई विषयों की शिक्षा दी जाती है लेकिन यदि नैतिक शिक्षा भी शुरू से ही बच्चों को दी जाए तो वास्तव मे हम अपने चारों ओर और भी बड़ा बदलाव देख सकते हैं । नैतिक शिक्षा यानी कि सत्य , ईमानदारी , दूसरों की मदद करना , आज्ञाकारी  बड़ों का सम्मान करना आदि की शिक्षा यदि स्कूल कॉलेजों में दी जाने लगे तो देश का भविष्य कुछ और होगा । 

आजकल स्कूलों में कई तरह के विषय जैसे कि हिंदी , इंग्लिश , गणित , विज्ञान , सामाजिक विज्ञान आदि पढ़ाए जाते हैं लेकिन इन सबके साथ में नैतिक शिक्षा भी शुरू से ही बच्चों को दी जाए तो वास्तव में बहुत अच्छा होगा । बहुत सारे बच्चे किताबें पढ़ पढ़ कर जीवन में काफी आगे बढ़ जाते हैं लेकिन यदि उनको नैतिक शिक्षा का ज्ञान नहीं है तो यह सभी तरह की शिक्षा का कोई भी महत्व नहीं है । 

सबसे महत्वपूर्ण हमारी नैतिक शिक्षा है जिसका प्रचार प्रसार होना चाहिए । इस तरह कि यदि शिक्षा हो तो वास्तव में हम हमारे चारों और बहुत बड़ा बदलाव देखेंगे जिसमें चारों और ईमानदारी ही ईमानदारी होगी । लोग एक दूसरे के भले के बारे में सोचेंगे और अपने परिवार के लोगों को सम्मान देंगे । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के लेख ला सकें ।

1 comment:

  1. मेरा आदर्श व्यक्ति झांसी की रानी पर निबंध

    ReplyDelete