Tuesday 16 February 2021

टेलीफोन की आत्मकथा Telephone ki atmakatha in hindi

Telephone ki atmakatha in hindi

आज हम पढ़ेंगे हमारे द्वारा लिखा  आत्मकथा जो केवल एक काल्पनिक आर्टिकल है । मैं टेलीफोन हूं , मेरा कार्य लोगों को एक दूसरे से बात करवाना है । आजकल मेरा ही एक प्रारूप है जिसे लोग चलाना बहुत पसंद करते हैं जिसे मोबाइल कहां जाता है लेकिन मैं टेलीफोन हूं जो कई ऑफिसों में आज कल  देखने को मिलता हूं । 

आज से कुछ समय पहले मेरा प्रचलन सबसे ज्यादा था । लोग अपने घरों में ऑफिसों में मुझे लगाना मेरे द्वारा बात करना बहुत ही ज्यादा पसंद करते थे । मैं नया-नया था और जिसके घर मे लगाया जाता था लोग उस घर की काफी तारीफ करते थे । 

उस घर को लोग मॉडर्न कहलाते थे लेकिन धीरे-धीरे मेरा प्रचलन कम होता गया क्योंकि बहुत से लोगों ने धीरे-धीरे मुझे अपने घरों में लगाना शुरू कर दिया और कुछ सालों बाद मोबाइल फोन आ गया और फिर लोग मोबाइल फोन चलाने में ज्यादा रुचि लेने लगे क्योंकि मोबाइल फोन सिर्फ एक फोन नहीं होता बल्कि उसमें बहुत कुछ होता है । 

मोबाइल फोन में आप इंटरनेट चला सकते हो । मोबाइल फोन में आप गेम भी खेल सकते हो इसके अलावा आप वीडियो देख सकते हो वीडियो कॉल भी कर सकते हो । वास्तव में मोबाइल फोन अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । आज से कुछ सालों पहले जब मेरा अविष्कार हुआ तब मैं काफी खुश था । 

मुझे जिस वैज्ञानिक ने भी इस दुनिया में जन्म दिया मैं उस वैज्ञानिक का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं । मैं अपने जीवन में आज भी बहुत खुश हूं क्योंकि मैं कुछ लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण हूं । मैं अक्सर जिस भी ऑफिस में लगाया जाता हूं ऑफिस के लोग दिन दिन भर अपने ऑफिस के कार्यों की वजह से मेरे द्वारा बातचीत करते जाते हैं । मेरे जीवन की आत्मकथा बस यही है । 

उम्मीद करता हूं कि मेरी यह आत्मकथा आपको अच्छी लगे । दोस्तों टेलीफोन पर हमारे द्वारा लिखा यह आत्मकथा आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं और हमें सब्सक्राइब जरूर करें ।

4 comments:

  1. Write in easy way for children and student

    ReplyDelete
  2. Innovative and voyance-par-telephone-amour.com advanced phone systems are an essential part of any business. Prior to the development of these leading-edge phone systems, businesses had to use telephones, which lacked effective features and functions that have become critical to current business operations. With 'normal' telephones that operate over copper wires, you just have basic functions such as call waiting, caller ID, call return, and a few other simple features.

    ReplyDelete