Wednesday 3 February 2021

किसान हमारा अन्नदाता निबंध Kisan hamara annadata essay in hindi

Bhoomiputra essay in hindi

किसान हमारा अन्नदाता है । किसानी है जो दिन रात मेहनत करके हमारे लिए अन्न उगाता है बहुत मेहनत करता है फिर भी उसे अपनी फसल का सही मूल्य भी नहीं मिल पाता है । किसान देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण है । हमारे भारत देश में सबसे अधिक कृषि की जाती है । 

देश कृषि प्रधान देश भी कहलाता है । हमारे भारत देश में काफी पहले से लोग ज्यादातर कृषि पर ही निर्भर हैं लेकिन किसानों की स्थिति आजकल के समय में ठीक नहीं है । कभी मौसम की समस्या की वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो कभी उन्हें अपनी फसल का सही मूल्य नहीं मिल पाता है । 

किसान काफी मेहनत करने के बाद भी जीवन में पीछे रह जाता है ।हमारे देश का अन्नदाता किसान वास्तव में काफी अधिक मेहनत करता है । मौसम की समस्या की वजह से कभी पानी अधिक बरसता है तो कभी पानी बरसता ही नहीं है जिससे किसान को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । 

सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं बनाती है लेकिन बेचारा किसान इन योजनाओं का अच्छी तरह से उपयोग नहीं कर पाता है क्योंकि बहुत से किसान तो अनपढ़ होते हैं उन्हें इन योजनाओं का पता भी नहीं चलता । देश में कई सारे किसान आत्महत्या करने के लिए भी मजबूर होते देखे गए हैं । 

कई किसानों पर बहुत सा कर्ज है तो वह कर्ज भी नहीं चुका पाते हैं जिस वजह से किसानों की स्थिति काफी गंभीर हो जाती है । सर्दी के मौसम हो या बरसात का मौसम या गर्मी का मौसम किसान को मेहनत करना पड़ती है । 

किसान पसीना बहाता है अपनी फसलों की रखवाली करता है यदि किसी प्राकृतिक आपदा या फिर किसी अन्य कारणवश किसान की फसल नष्ट हो जाती है तो बेचारा किसान आत्महत्या तक कर लेता है । हमारे देश के अन्नदाता के लिए सरकार कई योजनाएं तो चलाती है लेकिन कुछ योजनाएं तो ऐसी होती हैं जो सिर्फ सुनने को होती किसानों को उसका सही लाभ नहीं मिल पाता है । 

अन्नदाता किसान कई तरह की फसलें उगाता है । इन फसलों में गेहूं , चना , मूंग , उड़द , तुवर की दाल गन्ने की फसल आदि किसान इन फसलों की पैदावार में कोई कसर नहीं छोड़ता लेकिन फिर भी कभी-कभी उसको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है । 

कई राजनेता किसानों को लेकर राजनीति करते हैं वह केवल दिखावा करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर किसानों की मदद बहुत ही कम राजनेता करते हैं । किसान वास्तव में अन्नदाता होता है और हमारे देश के लिए हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है । 

हम सभी किसान के द्वारा  उगाए गए अनाज पर ही निर्भर हैं । किसान के द्वारा उगाई गई फसलों से अनाज प्राप्त होता है और किसान अनाज मंडियों में  बेचता है और बाजार से हम सभी को वह अनाज प्राप्त होता है । वास्तव में अन्नदाता किसान के बारे में भारत देश की सरकार को , राज्य सरकार को सभी को मिलजुल कर किसान के बारे में विशेष रूप से सोचना चाहिए । 

किसानों की स्थिति आजकल कुछ ऐसी है कि ज्यादातर किसान खुद अपने बच्चे को अपनी तरह सिर्फ कृषि पर निर्भर नहीं रखना चाहते क्योंकि आज के समय में बिगड़ते मौसम फसलों को नुकसान होता है । किसानों को भी काफी नुकसान होता हुआ देखा जाता है । आज का किसान खेती से ज्यादा नौकरी एवं व्यापार में विश्वास  रखने लगा हैं । 

इसी वजह से आज कल किसान अपने बच्चों को नौकरी एवं बिजनेस के प्रति जागरूक करते हैं । हम सभी को किसानों को सम्मान देना चाहिए । हम सभी को एवं सरकार को किसानों के हित के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि किसान ही हम सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख Kisan hamara annadata essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें ।

3 comments:

  1. Very nice essay. I'm going to tell this essay in my orals

    ReplyDelete
  2. Very nice essay...
    I'm going to write this for my assignment...
    👍👍👍👍👏👏👏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete