Monday 8 February 2021

देश के उत्थान में युवाओं का योगदान निबंध Desh ke utthan mein yuvaon ka yogdan nibandh

Desh ki pragati mein yuvao ki bhumika par nibandh

देश के उत्थान या प्रगति में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है  । युवा ही है जो आगे चलकर देश का भविष्य बनते हैं और देश तेजी से प्रगति करता है । देश का युवा जब जागरूक होगा तभी देश का विकास होगा क्योंकि जागरूक युवा अपने मतदान का सही उपयोग करेगा और देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । 

देश के युवा मतदान करते हैं और देश में एक अच्छी सरकार आती है और देश प्रगति की ओर आगे बढ़ता है । देश के युवा जब पढ़ते हैं तभी वह देश में कुछ अच्छा कर पाते हैं । वह अपने देश में कोई अच्छी जॉब या अच्छा बिजनेस करते हैं और दूसरों को रोजगार देने का भी कार्य युवा करते हैं जिससे देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर होता है । 

देश के युवा ही देश में डॉक्टर बनते हैं और मरीजों का इलाज करते हैं । देश के युवा ही आगे चलकर शिक्षक बनते हैं और दूसरों को शिक्षा देते हैं , दूसरों को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं । देश के युवा ही आगे चलकर बड़े-बड़े पदों पर पहुंचते हैं और देश का नाम रोशन करते हैं । 

देश के युवा वैज्ञानिक भी बनते हैं जो देश के विकास में , देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।देश के युवा ही पढ़ाई करके दूसरों को जागरूक करते हैं जिससे किसानों की पैदावार अच्छी होती है और देश विकास करता है । देश के युवा जब अपने अपने लक्ष्य तक पहुंचते हैं तो देश भी विकास करता है । 

देश के युवा यदि जागरूक होंगे तो वह सरकार को टैक्स देने का महत्व समझेंगे जिससे हमारे भारत देश की सरकार को टैक्स पहुंचेगा और देश विकास करेगा । देश के युवा ही हैं जो जीवन में आगे बढ़ कर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । देश के युवा अपने एक लक्ष्य के साथ जीवन में आगे बढ़ते हैं । 

वास्तव में एक स्वर्णिम देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण युवा ही होते हैं जिस देश का युवा जागरुक होता है वह देश बहुत ही तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर होता है । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Desh ke utthan mein yuvaon ka yogdan nibandh लेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

2 comments: