Sunday 14 February 2021

मशीनों के फायदे और नुकसान निबंध Advantages and disadvantages of machines essay in hindi

Advantages and disadvantages of machines essay in hindi

आजकल इस आधुनिक युग में हम देख रहे हैं कि मशीनों का उपयोग अधिकतर किए जाने लगा है । मशीनों के उपयोग से मनुष्य को कई तरह के लाभ हैं तो कुछ नुकसान भी हैं । आज हम इस आर्टिकल में मशीनों के फायदे और नुकसान के बारे में ही पड़ेंगे । 


सबसे पहले पड़ते हैं मशीनों के फायदे । मशीनों के कई सारे फायदे हैं मशीनों के उपयोग करने से हम अपने समय को बचा सकते हैं । मशीनों के उपयोग करने से हम अपने रुपए भी बचा सकते हैं क्योंकि यदि किसी कार्य को करवाना हो तो लोगों को पैसे देने होते हैं लेकिन मशीन का उपयोग जब हम करते हैं तो कार्य सरलता पूर्वक जल्द हो जाता है और साथ में खर्चा भी कम आता है तो रुपए की बचत भी होती हैं । 

इसके अलावा मशीनों का उपयोग करने से हम अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द सेवाएं दे पाते हैं क्योंकि कई बार होता है की मांग अधिक होती है लेकिन कई तरह के सामानों का स्टॉक नहीं होता क्योंकि कार्य जल्दी से जल्दी नहीं हो पाता । हम यदि लोगों से कार्य करवाते हैं तो समय अधिक लग सकता है लेकिन मशीनों के जरिए काफी शीघ्रता से कार्य किया जा सकता है इसलिए हम लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद कर सकते हैं और मशीनों के फायदे ले सकते हैं ।मशीनों का फायदा यह भी है क्योंकि मशीनों के जरिए हम अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं । 

अपने समय को बचाकर किसी अन्य कार्य में अपने समय को लगा सकते हैं । इस तरह से हम देखें तो मशीनों का हम सदुपयोग कर सकते हैं लेकिन मशीनों के कुछ नुकसान भी हैं जो हम जानेंगे । मशीनों के नुकसान मशीनों का आजकल काफी तेजी से उपयोग होने लगा है ।मशीनों के उपयोग होने की वजह से बहुत से लोग बेरोजगार भी हो जाते हैं जिस वजह से बेरोजगारी की समस्या हमें देखने को मिलती हैं । 

यह सही नहीं है क्योंकि यदि लोग बेरोजगार होंगे तो देश की स्थिति भी सही नहीं होगी । आजकल मशीनों का उपयोग हर एक सेक्टर में हो रहा है तो इसी के साथ में लोगों के लिए नौकरियां भी कम बची हैं । यह एक तरह से हम सभी के लिए एक नुकसान हैं क्योंकि जब लोगों के पास रोजगार नहीं होगा तो वह क्या करेगा । 

इसके अलावा मशीनों से नुकसान यह भी है कई बार ऐसा होता है कि मशीनों से निकलने वाला हानिकारक पदार्थ जल वायु को प्रदूषित करता है । यह एक तरह से मशीनों से होने वाला नुकसान ही है । इसके अलावा मशीनों का उपयोग करने से कई तरह की अधिक आवाज भी आती हैं जिसकी वजह से शोर शराबा होता है और कई तरह के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस तरह से हम देखें तो मशीनों के कई सारे नुकसान हैं तो दूसरी ओर मशीनों के कुछ फायदे भी हैं । 

हमें मशीनों के नुकसान और फायदे के बारे में समझ कर जीवन में कार्य करना चाहिए । दोस्तों हमारे द्वारा लिखित यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।


2 comments: