Friday 29 January 2021

मौसम पर निबंध Short essay on mausam in hindi

Short essay on mausam in hindi

मौसम कई तरह के होते हैं जो हमारे जीवन में कई तरह का प्रभाव डालते हैं । गर्मी का मौसम जब आता है तो बहुत तेज गर्मी पड़ती है । तेज गर्मी की वजह से बहुत सी जगह पानी की समस्या भी देखने को मिलती है । लोग गर्मी के मौसम में पानी भरने के लिए लंबी-लंबी लाइनें भी लगाते हैं । 

जब सर्दी का मौसम आता है तो लोग गर्मी के मौसम को याद करने लगते हैं कि काश गर्मी के दिन आ जाएं । सर्दी के मौसम में लोग ठंड की वजह से ठिठुरते रहते हैं और सोचते हैं कि ज्यादा समय बिस्तर में छुपकर ही रहे क्योंकि ठंड बहुत पड़ती है । सर्दियों के समय सुबह घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है । 

कई तरह की बीमारियां इस मौसम में फैलती है ।  बरसात का मौसम जिसमें तेजी से बरसात होती है कई कई जगह पर बाढ़ जैसी स्थिति भी हमें इस मौसम में देखने को मिलती है । कई तरह के पक्षी इस मौसम में खुश होते हुए भी नजर आते हैं । जब बादल गरजता है तो मोर नाचने लगते है । 

यह मौसम हम सभी के लिए बहुत ही आवश्यक है । हर कोई बरसात के मौसम के बारे में सोचता है कि यह मौसम कब आएगा लेकिन कभी-कभी जब कई दिनों तक बरसात लगातार होती जाती हैं तो लोग घबराने लगते हैं की स्थिति बिगड़ ना जाए । इस मौसम में लोग अपने घरों से छाता लेकर बाहर निकलते हैं । 

बसंत ऋतु मौसम सबसे अच्छा मौसम होता है क्योंकि इस मौसम में सब कुछ ऐसा होता है लोग काफी खुश नजर आते हैं । इस मौसम में कोयल की आबाज सुनाई देती है । पेड़ पौधे भी लहराते हुए दिखते हैं । सभी जानवर पशु पक्षी खुश दिखते हैं । यह बसंत ऋतु ऋतु का राजा माना जाता हैं ।  

वास्तव में इन सभी मौसमों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है । हम इन मौसमों में हम बहुत कुछ परिवर्तन महसूस करते हैं । जीवन में  मनुष्य , जीव जंतु , पशु पक्षियों पर इन सभी मौसमों का अच्छा एवं बुरा प्रभाव जरूर पड़ता है । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा Short essay on mausam in hindi मौसम पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें ।

1 comment: