Tuesday 26 January 2021

Mere jeevan ka lakshya bank manager in hindi

 Mere jeevan ka lakshya bank manager in hindi

हर इंसान के जीवन का लक्ष होता है कि वह बड़ा होकर क्या बनेगा ? इसी तरह से मेरे जीवन का लक्ष्य है की मैं एक बैंक मैनेजर बनना चाहता हूं । बैंक मैनेजर बनने का मेरा यह सपना बचपन से ही है । मेरे पड़ोस में एक अंकल जी है जो बैंक मैनेजर है । 

वह अंकल भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर हैं और बैंक से संबंधित सभी तरह के कार्य मैनेज करते हैं । जब मैंने अपने पिता के साथ में उन बैंक मैनेजर अंकल जी को देखा , उनकी कार को देखा तब मुझे बहुत ही अच्छा लगा और तभी से मैंने निर्णय लिया कि मैं बड़ा होकर बैंक मैनेजर जरूर बनूंगा । बैंक मैनेजर जिसका कार्य बैंक के सभी कार्यों को मैनेज करने का होता है । 

मैंने बचपन से ही एक बैंक मैनेजर बनने का लक्ष्य बनाया और फिर उस लक्ष्य केे बारे मे अपने पिताजी को बताया । बैंक मैनेजर बनने का लक्ष्य रखते हुए मैं अपनी आगे की पढ़ाई कर रहा हूं । मैंने अपनी पढ़ाई कॉमर्स विषय से की और आगे की पढ़ाई भी मैं इसी विषय से करूंगा क्योंकि मुझे बैंकिंग सेक्टर का पूरा नॉलेज लेना है । 

मैं एक बैंक मैनेजर  बनने के लिए  पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई कर रहा हूं । मेरे माता पिता ने भी मेरा पढ़ाई में पूरा साथ दिया हैै । मेरे माता-पिता भी मुझे एक बैंक मैनेजर बनाना चाहते हैं क्योंकि बैंक मैनेजर एक सम्मानीय पद है और इसके साथ में एक बैंक मैनेजर की इनकम भी अच्छी होती है । बैंक मैनेजर कि समाज में एक पहचान भी होती है । 

मैं बैंक मैनेजर बनने के लिए पूरी कोशिश कर रहा हूं और मुझे विश्वास है कि मैं  कुछ ही समय में एक अच्छा बैंक मैनेजर जरूर बनूंगा । 

दोस्तों हमारे इस Mere jeevan ka lakshya bank manager in hindi आर्टिकल को शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब भी करें ।

1 comment: