Thursday 28 January 2021

Mere jeevan ka lakshya air hostess in hindi

Mere jeevan ka lakshya air hostess in hindi

मेरे जीवन का लक्ष्य एयरहोस्टेस बनना है । मैं बचपन से ही एयर होस्टेस बनने का सपना देखती थी । दरअसल बचपन में टीवी पर कई तरह की मूवीज में एरोप्लेन को आसमान में उड़ते हुए देखती थी । उन एरोप्लेन में कई सारी एयर होस्टेस को भी मैं देखती थी । 

मुझे काफी खुशी होती थी उन्हें देखकर क्योंकि मैं चाहती थी कि मैं भी इनकी तरह कई सारी जगह एरोप्लेन में बैठ कर घूम सकूं तो कितना अच्छा हो । दरअसल मुझे बचपन से ही घूमना बहुत पसंद था और मैं अक्सर अपने पेरेंट्स से घूमने की जिद किया करती थी । 

मैं सोचती थी की हकीकत में कोई ऐसा कार्य करूं जिसके जरिए मुझे घूमने का भी मौका  मिल सके और मैं ढेर सारे पैसे भी कमा सकूं तभी एक दिन जब मैंने एयर होस्टेस को देखा तो मैंने अपने पिताजी से पूछा कि यह लड़कियां क्या काम करती है । जब मुझे मेरे पिताजी ने बताया कि यह एरोप्लेन में लोगों की सेवाएं करती हैं । 

एरोप्लेन में यात्रियों की देखरेख करना , उनके साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना ही इनका कार्य होता है । यह सब बातें सुनकर मुझे काफी खुशी हुई तभी से मैंने डिसीजन लिया कि मैं भी बड़ी होकर एक एयर होस्टेस बनूंगी । मैंने अपने पेरेंट्स से जब यह बात कही तो वह भी खुश थे । 

जब मैंने  एयर होस्टेस बनने का सपना सजाया तब  मेरा मन  पढ़ाई में ठीक तरह से लगने लगा है । जब मेरे माता पिता ने मुझसे कहा कि तुम यदि अच्छी तरह से पढ़ाई करोगी तो एक सफल एयर होस्टेस बन सकोगी । मैंने उसी समय से अपनी पढ़ाई को अच्छी तरह से करने की कोशिश की और मैं कुछ ही समय में अपनी पढ़ाई में भी परफेक्ट हो गई क्योंकि मेरा सपना था एयर होस्टेस बनने का । 

मैं अपने सपनों को हर हालत में पूरा करना चाहती थी । मैं चाहती थी कि मुझे भी यात्रियों के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान तक घूमने फिरने का मौका मिले और मैं एरोप्लेन में हमेशा घूमती रहूं । अब मैं बड़ी हो चुकी हूं मुझे पता है कि एक एयर होस्टेस बनने के लिए काफी कोशिश करना पड़ती है । एयर होस्टेस बनने के लिए परीक्षा में पास हो जाऊ तो एयर होस्टेस बन सकूं । 

एयर होस्टेस बनने के लिए परीक्षा में पास होने के अलावा शरीर का फिट हो ना , सुंदर एवं आकर्षक होना इसी के साथ में  लोगों के साथ अच्छी तरह से व्यवहार बनाना आना  चाहिए ।

1 comment: