Tuesday 26 January 2021

Main bada hokar kya banunga essay

 Main bada hokar kya banunga essay

हर एक के जीवन में एक सवाल होता है कि मैं बड़ा होकर क्या बनूंगा ? किसी किसी को इस सवाल का जवाब जल्दी मिल जाता है लेकिन बहुत से लोगों को इस सवाल का जवाब खोजने में काफी समय भी लग जाता है । 

जब मैं छोटा था तो मैं काफी कंफ्यूज था कि मैं बड़ा होकर क्या बनूंगा ? जब मैंने अपने सवाल के जवाब के लिए अपने बड़े भाई से सलाह ली तब उन्होंने मुझे बताया कि तुम जो भी पसंद करते हो , जिनको देखकर तुम्हें खुशी मिलती है वही तुम बनना चाहते हो । मैंने उनसे कहा कि मुझे बिजनेसमैन बहुत ही अच्छे लगते हैं  क्योंकि वह बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमते हैं , अच्छे बड़े ऑफिसों में काम करते हैं । 

बिजनेसमैन को सभी लोग सम्मान देते हैं और उनको बॉस कहकर पुकारते हैं यह सब मुझे अच्छा लगता है । यह सुनकर मेरे बड़े भाई ने कहा कि तुम बड़े होकर बिजनेसमैन ही बनना क्योंकि तुम्हारा लक्ष जरूर बिजनेसमैन बनने का ही है ।

जब मुझे इस सवाल का जवाब मिला कि मैं बड़ा होकर क्या बनूंगा तो मुझे काफी खुशी हुई । पहले मेरा मन पढ़ाई करने में नहीं लगता था लेकिन जब से मुझे अपने लक्ष्य के बारे में क्लियर पता चल गया तो मेरा पढ़ाई में भी काफी मन लगने लगा है । 

अब जरूर ही मैं बड़ा होकर एक सफल बिजनेसमैन बन पाऊंगा । तभी से मैंने डिसाइड किया कि मैं बड़ा होकर एक बड़ा बिजनेसमैन बनूंगा । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा Main bada hokar kya banunga essay यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें ।

1 comment: