Friday 11 December 2020

स्वच्छ गाँव पर निबंध Swachh gaon par nibandh

  स्वच्छ गाँव पर निबंध

swachh gaon par nibandh

स्वच्छ गांव की कल्पना हर कोई करता है क्योंकि हमारे भारत देश की अधिकतर जनसंख्या गांव मैं रहती है और यदि गांव स्वच्छ हो तो यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात होगी। आजकल हम देखें की सरकार यदि स्वच्छता अभियान में भाग लेकर अपने ग्रामीण इलाकों को स्वच्छ रखे तो हम कई तरह की व्याधियों से बस सकते हैं।

                     swachh gaon par nibandh

आजकल हम देखे तो स्वछता हमारे गांव एवं घर मैं जरूरी है हमें चाहिए कि हम अपने घर को स्वच्छ बनाएं, घर के अंदर साफ-सफाई बनाए रखें, घर के बाहर पानी को एकत्रित न होने दें क्योंकि पानी की वजह से कई तरह की बीमारियां साथ में आती हैं हमें इन सब से बचना चाहिए।

 गांव के हर एक व्यक्ति को यह निर्णय लेना चाहिए कि मैं अपने घर के बाहर एवं घर के अंदर की साफ सफाई करेंगे तभी हमारे गांव स्वच्छ हो सकेंगे। गांव में स्वच्छता बनाए रखने के लिए हम सभी ग्रामीण नागरिकों को जागरूक होकर समय-समय पर लोगों को जागरुक करने के कार्यक्रम चलाने चाहिए जिससे लोग जागरूक होकर स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दें और जीवन को बेहतरीन ढंग से जी सकें।

 स्वच्छता जरूरी क्यों है 

आजकल हम देखें तो गांव से लेकर शहर तक स्वच्छता बहुत ही जरूरी है जब हमारे गांव स्वच्छ होंगे तभी हमारा पूरा देश स्वच्छ होगा। स्वच्छता इसलिए जरूरी है क्योंकि आजकल हम देख रहे हैं कि कई तरह की बीमारियां जो जानलेवा है, हमारे देश में तेजी से फैल रही हैं, स्वच्छता ना बनाए रखने के कारण फैल रही हैं हम यदि स्वच्छता बनाएंगे तो इस तरह की बीमारियों से दूर होते चले जाएंगे।

हमारा कर्तव्य है कि हम अपने कामों के बारे में सोच कर गांव को स्वच्छ बनाए रखें। इसके अलावा आजकल हम देखें तो स्वछता ना होने के कारण गांव के कई स्थानों पर जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियां जन्म लेती है यह सब ना हो इस वजह से हमें चाहिए  स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष रूप से जागरूक होकर कार्य करें। 

स्वच्छता ग्रामीण इलाकों में नहीं होने के कारण कई तरह की जानलेवा महामारी तेजी से फैलने लगती है फिर उसको संभालना मुस्किल हो जाती हैं इन सब से बचने के लिए हमें घरों को स्वच्छ रखने के बारे में सोचना चाहिए। कोई वाहार का मेहमान आए और हमारे ग्रामीण इलाकों को देखें रखने के बारे में सोचना चाहिए।

अक्सर देखा गया है कि जहां पर स्वच्छता नहीं होती वहां पर मन एकाग्र नहीं होता यदि गांव के क्षेत्र स्वच्छ नहीं होंगे तो पढ़ाई करने वाले लोगों को मुस्किल होगी।

 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा आर्टिकल swachh gaon par nibandh आपको  कैसा लगा। हमें सब्सक्राइब जरूर करें।


1 comment: