Wednesday 23 December 2020

मोबाइल के सदुपयोग पर निबंध mobile ka sadupyog essay in hindi

 mobile ka sadupyog essay in hindi

हम सभी के लिए मोबाइल बहुत ही जरूरी होता है। मोबाइल का यदि हम सदुपयोग करें तो वास्तव में हम अपने जीवन को बहुत ही सरल बना सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोग अपने मोबाइल का दुरुपयोग करते हैं, वह अपने मोबाइल पर बेवजह ही गेम खेलते रहते हैं, इंटरनेट चलाते रहते हैं, वीडियो देखते रहते हैं यह सही नहीं है। हमें अपने जीवन में मोबाइल का सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि मोबाइल का सदुपयोग करने से एक नहीं अनेकों लाभ हैं जिनके बारे में हम आगे जानेंगे

मोबाइल के सदुपयोग- मोबाइल  का सदुपयोग करते हुए हम कमाई भी कर सकते हैं। आजकल के इस आधुनिक दौर में इंटरनेट पर कई ऐसे कार्य हैं जिसके जरिए हम मोटी कमाई भी कर सकते हैं। हम मोबाइल के जरिए ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हैं या यूट्यूब पर नए-नए वीडियो डालकर भी मोबाइल का सदुपयोग कर सकते हैं, कई तरह के अन्य कार्य करके हम मोबाइल के जरिए ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं यह मोबाइल का सदुपयोग ही है। 

मोबाइल के गूगल मैप के जरिए हम किसी स्थान विशेष पर पहुंच सकते हैं, वहां पर पहुंचने का रास्ता हम आसानी से गूगल मैप के जरिए पता लगा सकते हैं। कभी-कभी होता ऐसा है कि हम किसी स्थान विशेष पर नहीं पहुंच पाते वहां तक पहुंचने में हमें बहुत सारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है लेकिन गूगल मैप के जरिए हम आसानी से उस स्थान पर पहुंच सकते हैं। मोबाइल के जरिए हम किसी दूर के व्यक्ति से जरूरी बातें कर सकते हैं। 

जब मोबाइल नहीं था तब यदि हमें किसी से जरूरी बात करना है तो जाहिर सी बात है हमें उससे कई किलोमीटर दूर मिलने के लिए जाना पड़ता था जिससे बहुत सारा पैसा भी खर्च होता था और समय भी हमारा नष्ट होता था, अब यदि मोबाइल के जरिए हम किसी से जरूरी बातें करते हैं तो पैसा भी बहुत कम लगता है और हमारा समय भी बचता है यह मोबाइल का सदुपयोग ही है। 

हम मोबाइल के जरिए किसी दूर के डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं जैसे कि अभी कोरोनावायरस की महामारी में लोग डॉक्टरों के पास जाने से डर रहे हैं ऐसे में यदि हम मोबाइल के जरिए वीडियो कांफ्रेंस के जरिए डॉक्टर से सलाह लें तो वास्तव में हम अपने स्वास्थ्य का ख्याल भी रख सकते हैं और कोरोनावायरस को भी दूर करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, हमें इस तरह से मोबाइल का सदुपयोग करना चाहिए। 

हमें चाहिए कि हम मोबाइल का सदुपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई को अच्छे ढंग से करें। हम अपने शिक्षकों के द्वारा मोबाइल पर इंटरनेट चलाकर यूट्यूब पर अपनी समस्याएं खोजकर उनको दूर कर सकते हैं यह एक तरह से मोबाइल का सदुपयोग ही हैं। रोज रोज मोबाइल चलाना यह एक विद्यार्थी के लिए बहुत ही बुरी आदत है इससे विद्यार्थी को बचना चाहिए, केवल जरूरी कार्यों के लिए ही मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए।

आजकल हमें कई तरह के बिल पे करने पड़ते हैं जैसे कि बिजली का बिल, नल का बिल इन बिल को चुकाने के लिए हमें उन ऑफिसों में जाना पड़ता है और लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है लेकिन यदि आपके पास मोबाइल है तो आप मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल करके ऑनलाइन के द्वारा बिल चुका सकते हैं और एक लंबी लाइन में जाने से बच सकते हैं।

दोस्तों मोबाइल के सदुपयोग पर मेरे द्वारा लिखा यह लेख मोबाइल के सदुपयोग पर निबंध आपको कितना पसंद आया हमें जरूर बताएं और इस तरह के आर्टिकल और पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूले।

1 comment: