Tuesday 10 November 2020

ग्रीन दिल्ली क्लीन दिल्ली पर निबंध Green delhi clean delhi essay in hindi

Green delhi clean delhi essay in hindi

ग्रीन दिल्ली क्लीन दिल्ली जैसे कि इस स्लोगन से आशय स्पष्ट है दिल्ली का प्रदूषण दूर करना एवं स्वच्छता बनाए रखना। दिल्ली में हरियाली का अच्छा वातावरण बनाए रखना बहुत ही जरूरी है क्योंकि दिल्ली जैसे शहरों में प्रदूषण तेजी से बढ़ता जा रहा है, दिल्ली वासियों को चाहिए कि वह अपने शहर में स्वच्छता बनाए रखें, अपने घर की एवं घर के बाहर की साफ सफाई बनाए रखें, कूड़े करकट को केवल कचरे दान में ही डालें। 


कई लोग ऐसे होते हैं जो घर के एवं घर के बाहर के कचरे को ऐसे ही इधर-उधर फेंक देते हैं जिस वजह से प्रदूषण फैलता है। हमें कचरे को हमेशा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए एवं घर की साफ सफाई करनी चाहिए, यह हम मिलकर जब करेंगे तभी हमारी दिल्ली क्लीन होगी। लोगों को चाहिए कि वह व्यर्थ में इधर उधर ना थूंके, हम सभी को चाहिए कि हम घर के बाहर पानी को व्यर्थ ना बहाएं, पानी को घर के बाहर एकत्रित ना करें क्योंकि इससे मच्छर मक्खी आती हैं और कई तरह की बीमारियां फैलती हैं। 

हम सभी को चाहिए कि हम स्वच्छता को महत्व दें और कई तरह की बीमारियों से बचे। इसके अलावा हमें चाहिए कि हम हरियाली जैसा वातावरण अपने शहर में बनाए रखें, वृक्षारोपण करें। हर एक दिल्लीवासी को चाहिए कि वह अपने जीवन में एक बार पेड़ जरूर लगाएं क्योंकि ग्रीन दिल्ली और क्लीन दिल्ली बहुत ही जरूरी है। पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं, पेड़ पौधे हमें लकड़ी, फल फूल, सब्जियां एवं फसलें बहुत कुछ देते हैं। 

इसके अलावा वह हमें ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं इसलिए ग्रीन दिल्ली और क्लीन दिल्ली बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमें दिल्ली सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में भूमिका निभानी चाहिए जिससे लोग आगे आएं और स्वच्छता को महत्व दें। 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखित ग्रीन दिल्ली क्लीन दिल्ली पर निबंध Green delhi clean delhi essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमें सब्सक्राइब भी करें।

1 comment: