Sunday 31 May 2020

यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो निबंध हिंदी yadi tum pashu pakshiyon ki boliyan samajh potato nibandh in hindi

यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो निबंध हिंदी

यदि तुम पशु पक्षियों की बोलियां समझ पाते तो कितना अच्छा होता हम समझ पाते की इस पशु या पक्षी के मन में क्या चल रहा है हम उसकी मन की इच्छाओं को जानकर उसके मुताबिक उसकी मदद करते यदि हम पशु पक्षियों की बोली समझ पाते तो पशु पक्षियों को क्या दुख दर्द है उनके दुख दर्द को जानकर उनके दुख दर्द को दूर करने का कार्य हम करते।

                             pakshiyon

 यदि हम पशु पक्षियों की बोली समझ पाते तो बहुत ही अच्छा होता हम जीवन में काफी खुश होते जिस तरह से हमारे किसी मित्र या साथी के मन में क्या चल रहा है वह सभी बातें हम जानकर उसकी समस्या का हल करके हम उसको खुशी दे सकते हैं उसी तरह से हम हमारे वातावरण में उपस्थित सभी पशु पक्षियों की यदि बातें समझ पाते उनकी बोलियां समझ पाते तो उनकी हर एक दर्द को दूर करने का कारण हम करते।



पशु पक्षी अक्सर समय-समय पर अपनी बोलियों में चिल्लाते रहते हैं कुछ ना कुछ एक दूसरे से कहते रहते हैं लेकिन वह हमें समझ नहीं आता सुबह-सुबह मुर्गे का चिल्लाना कई पशु पक्षियों का चीखना चिल्लाना, चिड़ियों का कई तरह से चहचहाना हमें समझ नहीं आता, कौवा की कड़वी बोली हमें समझ नहीं आती, कोयल की मीठी बोली हमें समझ नहीं आती हम बस अनुमान लगा लेते हैं कि कोयल मीठा बोलती है तो कुछ अच्छा ही कहती होगी कौवा जो बोलता है उसकी आवाज अच्छी नहीं लगती लेकिन हमें पता ही नहीं चलता कि यह सब हमसे क्या कहते हैं।


 यदि इन सब की आवाज हमें समझ में आ जाए तो हम एक दूसरे की समस्याओं को हल कर सकते हैं। पशु पक्षी हमेशा एक स्थान से दूसरे स्थान पर भ्रमण करते रहते हैं पक्षी आसमान की सैर करते रहते हैं हमारी वह कई तरह से मदद कर सकते हैं इसी तरह कई तरह के जानवर भी कई क्षेत्रों में हम से आगे होते हैं यदि हम उनकी बोलियां सीख जाएं तो हम भी उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं उनकी भी मदद कर सकते हैं।


 हम भी बहुत कुछ जान सकते हैं यदि हम पशु पक्षियों की बोलियां समझ पाते तो हम उनसे बातचीत करके अपनी दूरियां कम करते दरअसल आजकल कई सारे लोग ऐसे होते हैं जिनके दोस्त नहीं होते लेकिन यदि पशु पक्षियों की बोलियां समझ पाते तो हम कई तरह के पशु पक्षियों को और भी अच्छा अपना दोस्त बना पाते जिस तरह से हमारे छत पर काला कौवा घूमता हुआ दिखता है कई तरह की चिड़िया चह चाहते हमें नजर आती हैं वह हमारी बहुत ही अच्छी दोस्त बन जाया करती यदि हम उनकी बोलियां समझ जाते तो कितना अच्छा होता।



 हमारे पशु पक्षियों जैसे कई सारे मित्र बन जाते और काफी खुशी का अनुभव हमें होता यदि हम पशु पक्षियों की बोली समझ पाते तो हमें एक दूसरे की खुशियों में शामिल होने का मौका मिलता पक्षी कई बार आसमान में उड़ते हुए चाहे चाहते हुए हमें खुश नजर आते हैं लेकिन हम समझ ही नहीं पाते कि आखिर में वह खुश कैसे हैं यदि हम पशु पक्षियों की बोलियां समझ पाते तो कितना अच्छा होता हम एक दूसरे के साथ खुशियां मनाते। अक्सर पशु पक्षियों में कई तरह की भावनाएं भी होती हैं यह भावना अपने बच्चे के प्रति, एक मां के प्रति हो सकती हैं लेकिन हम उन भावनाओं को नहीं समझ पाते।


 यदि हम पशु पक्षियों की बोलियां समझ पाते तो हम उनके कहे अनुसार उनकी बातें जान पाते जिससे हम एक दूसरे की खुशी एवं दुख में शामिल हो पाते और हमें जीवन में जीने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका मिलता। यदि हम पशु पक्षियों की बोलियां समझ पाते तो बहुत ही अच्छा होता किसी जंगल में यदि जाते हैं तो जंगली जानवरों और पक्षियों की भाषा समझ कर उनकी समस्याओं को सुनते उन समस्याओं का हल करते अक्सर कई सारे लोग पशु पक्षियों को ना समझ कर उनका अर्थ भी करते हैं लेकिन यदि वह पशु पक्षियों की भाषा समझे तो शायद ऐसा ना समझ सकते।


 पशु-पक्षी भी हम मनुष्य की तरह एक दूसरे से बातें करते हैं अपनी भावनाओं को एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं हमें उन्हें कई तरह से प्रताड़ित नहीं करना चाहिए वह भी प्रकृति का हिस्सा है उन्हें भी आजादी के साथ जीवन जीने देना चाहिए। कई सारे लोग पशु पक्षियों को पिंजरे में कैद करके रखते हैं यदि हम पशु पक्षियों की बोलियां समझ पाते तो हम समझ पाते कि पशु पक्षी पिंजरे में कैद होने के बाद हमसे क्या कहते हैं और हम उनकी बातें समझ कर उनकी समस्याएं हल कर पाते वास्तव में यदि हम पशु पक्षियों की बोलियां समझ पाते तो यह हमारे लिए बहुत ही अच्छा होता।


 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो निबंध हिंदी आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

1 comment: