Friday 22 May 2020

आसमान पर निबंध Aasman par nibandh

आसमान पर निबंध

आसमान जोकि पृथ्वी से ऊपर होता है जो हमें दिखाई देता है आसमान दिन के समय नीले रंग का दिखाई देता है लेकिन रात के समय इसका रंग बदल जाता है यह काले रंग का दिखाई देता है जिसमें कई तरह के तारे चमकते हुए दिखाई देते हैं जो आसमान की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देते हैं।



 रात के समय जब हम आसमान को देखते हैं तो चमकते हुए तारों की सुंदरता को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कि आसमान ने श्रंगार कर लिया हो अनगिनत तारे जिनको हम गिन नहीं सकते आसमान हम सभी कि पृथ्वी के ऊपर स्थित होता है जो देखने में बहुत ही सुंदर लगता है। आसमान में कई तरह के पक्षी उड़ते हुए दिखाई देते हैं कई पक्षी अपनी चाहत से आसमान की सुंदरता को और भी गुना बढ़ा देते हैं।


 आसमान की ओर बढ़ते हुए कई लंबे वृक्ष ऐसे लगते हैं मानो वह आसमान को छू रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं होता आसमान की दूरी इतनी अधिक है कि वहां पर कोई भी पेड़ नहीं पहुंच सकता यानी कोई सा भी पेड़ आसमान तक की ऊंचाई को नहीं छू सकता। जब भी बरसात का मौसम आता है तब आसमान में बादल नजर आने लगते हैं बादलों में पानी भरा होता है जिनके जरिए पानी बरसता हुआ दिखता है।


 हम सभी के जीवन में आवश्यक तत्वों में पृथ्वी, जल, वायु, आग  और  आकाश है एनी 5 आवश्यक तत्वों में से एक है आकाश जिससे हम आसमान के नाम से भी जानते हैं  आसमान यदि ना हो तो जीवन की कोई कल्पना नहीं की जा सकती  हम सभी  आसमान के नीचे अपने जीवन को यापन करते हैं। आसमान में सुबह के समय से ही सूर्य देवता हमें दिखाई देते हैं जो कि शाम तक रहते हैं शाम को चंद्रमा आसमान में दिखाई देते हैं जिन्हें बच्चे चंदामामा कह कर भी पुकारते हैं।


 आसमान को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है कोई इन्हें आकाश कहता है तो कोई इसे नभ कहकर पुकारता है आसमान हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं हम सभी आसमान के नीचे ही अपना जीवन यापन करते हुए आए हैं।


दोस्तों मेरे द्वारा लिखा आसमान पर निबंध आप सभी को कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

1 comment: