Tuesday 28 April 2020

समय अनमोल है पर निबंध Essay on samay anmol hai in hindi

समय अनमोल है पर निबंध

जीवन में यदि कोई सबसे महत्वपूर्ण चीज है तो वह समय ही है समय अनमोल है जिसका कोई मोल नहीं होता हमारे जीवन में कई सारी वस्तुएं होती हैं जिनका हम मोल आंख सकते हैं लेकिन समय का कभी भी मूल आंका नहीं जा सकता।


समय अनमोल है पर एक बार समय निकल जाए तो वह कभी भी लौटकर दोबारा नहीं आ सकता हम सभी जब भी इस दुनिया में जन्म लेते हैं तो सबसे पहले शुरुआत होती है एक विद्यार्थी जीवन से विद्यार्थी जीवन में जो हमारे पास समय होता है वह काफी अनमोल होता है यदि विद्यार्थी जीवन के समय में किसी व्यक्ति ने उस समय का सदुपयोग किया तो वह सफलता की ऊंचाइयों को छू जाता है वह समय को सही तरह से उपयोग करके जीवन में आगे बढ़ता जाता है।


कई विद्यार्थी होते हैं जो अपने इस विद्यार्थी जीवन को ऐसे ही गुजारते जाते हैं वह समय की कद्र नहीं करते लेकिन जब वह बड़े हो जाते हैं तो वह समझ पाते हैं कि समय लौट कर कभी भी दोबारा नहीं आता वास्तव में समय अनमोल होता है विद्यार्थी जीवन ही वह समय होता है जिसमें हम अपने भविष्य के लिए कुछ अच्छा कुछ बड़ा कर सकते हैं अन्यथा विद्यार्थी जीवन गुजर जाने के बाद हमें सीखने के लिए ज्यादा समय नहीं होता जिसका विद्यार्थी जीवन का समय अच्छी तरह से बिताया गया हो उसका भविष्य जरूर उज्जवल होता है।


विद्यार्थी जीवन के बाद जब मनुष्य आगे बढ़ता है और अपने कार्य क्षेत्र में आता है तो उसको समझ आता है कि जो समय गुजर चुका है यदि उस समय में मैं समय का सदुपयोग करता तो मेरी जिंदगी क्या होती क्योंकि समय अनमोल होता है यह कभी भी पैसों से दोबारा नहीं खरीदा जा सकता यानी समय दोबारा लौटकर कभी भी नहीं आता जिसने भी अपने शुरुआती जीवन में समय का महत्व समझा है उनका भविष्य उज्जवल हो जाता है और वह कुछ बड़ा कुछ अच्छा करते हैं।


धीरे-धीरे मनुष्य की जिंदगी गुजरती जाती है जब मनुष्य बुढ़ापे में आता है तो उसको अपने जीवन के दिन याद आते रहते हैं वह सोचते हैं कि काश बचपन दोबारा आ जाते तो हम कुछ बड़ा कर सकते थे लेकिन वह यह भी जानते हैं कि समय दोबारा नहीं आएगा समय अनमोल होता है इसको खरीदा भी नहीं जा सकता इसलिए हम सभी को जीवन में समय को अनमोल समझते हुए समय का सदुपयोग करना चाहिए यही सबसे महत्वपूर्ण कदम है।


 हर एक इंसान सफलता पाने के लिए अपना कार्य शुरू करता है लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ कल पर अपना कार्य छोड़ कर समय को अनमोल ना समझ कर सिर्फ अपना समय बर्बाद करते रहते हैं जो समय को अनमोल नहीं समझता उसका भविष्य अंधकार में होता है किसी ने खूब कहा है कि अपने समय का सदुपयोग करें।


आज जितने भी सफल लोग हैं उन्हें यदि हम देखें  तो हम समझ सकते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में समय को अनमोल समझते हुए अपने जीवन में कार्य किया है तभी वह जीवन में सफलता की बुलंदियों को छू पाए हैं आज चाहे कोई महान नेता हो या कोई बिजनेस मैन हो हर किसी  की सफलता के पीछे सबसे जरूरी यही होता है कि वह अपने जीवन के समय को अनमोल समझता है और समय का सदुपयोग करते हुए सफलता की ओर बढ़ता है इसलिए हमें भी समय को अनमोल समझना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए।


दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया है आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें।

3 comments:

  1. Very nice . We should have to don't waste your time

    ReplyDelete
  2. Yes we have to not wast our time

    😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇

    ReplyDelete