Saturday 7 September 2019

क्लासरूम पर निबंध classroom essay in hindi

classroom essay in hindi

मेरा नाम राजेश है मैं आठवीं क्लास  में पढ़ता हूं मैं दिल्ली के एक स्कूल में पढ़ाई करता हूं मेरे स्कूल में कई क्लासरूम है और स्कूल के आसपास बच्चों के लिए खेलने का एक गार्डन है जब हमारा रेस्ट होता है तब हम इसी गार्डन में खेलने के लिए आते हैं स्कूल में मेरा क्लास रूम हैं।

                                                                classroom essay in hindi

मेरा क्लासरूम मुझे बहुत ही अच्छा लगता है मेरा क्लासरूम एक बहुत बड़ा कमरा है जिसमें हम सभी छात्रों को बैठने के लिए कई टेबल, कुर्सी रखी हुई है टेबल कुर्सी क्लास रूम के दोनों साइड में रखी हुई हैं और बीच में से निकलने के लिए रास्ता है। हमारे सामने एक काले कलर का वोट लगा हुआ है जिस पर हमारे अध्यापक हमें कुछ सिखाते हैं।

क्लास रूम के बोर्ड पर हम सबसे पहले क्लास में आकर दिनांक डालते हैं और फिर अपने विषय की तैयारी करते हैं। मेरा क्लासरूम स्कूल की दूसरी मंजिल पर है क्लासरूम मैं दो दरवाजे हैं, दो खिड़कियां भी हैं कभी-कभी जब हमारे शिक्षक हमारी क्लास रूम से बाहर चले जाते हैं तब हम उन दो खिड़कियों से बाहर का नजारा देखते रहते हैं उन खिड़कियों से बाहर हम स्कूल को अच्छी तरह से देख पाते हैं यहां से नजारा देखना हमें बहुत ही भाता है।

जब हमारे अध्यापक क्लासरूम से चले जाते हैं तब मेरे कक्षा के ज्यादातर छात्र खेलते नजर आते हैं और जब अध्यापक क्लास रूम में प्रवेश करते हैं तो क्लास रूम में सन्नाटा सा नजर आता है कोई भी छात्र तेज आवाज नहीं निकालता है। हमारी क्लास रूम में हमारे अध्यापक बड़ी ही अच्छी तरह से अपने विषय की तैयारी करवाते हैं कुछ भी समझ में नहीं आता तो वह ब्लैक बोर्ड पर समझाते हैं।

जब हमारा लंच होता है तो कई छात्र बाहर घूमने चले जाते हैं तो कई छात्र वही क्लास रूम में बैठकर खाना खाते हुए भी नजर आते हैं और जब लंच खत्म हो जाता है तो सभी छात्र क्लास रूम में वापस अपनी अपनी जगह बैठ जाते हैं। हम हमारे क्लास रूम में साफ-सफाई रखते हैं वैसे तो सुबह-सुबह साफ सफाई करने वाली बाई क्लासरूम को साफ करती हैं लेकिन जब बच्चे या छात्र इधर उधर थोड़ा बहुत कचरा फेंक देते हैं तो हम सभी उस कचरे को साफ जरूर करते हैं।

हम अपने क्लासरूम को हमेशा स्वच्छ रखना पसंद करते हैं इसी वजह से हमारे अध्यापक हमारे क्लास रूम की हमेशा तारीफ करते हैं क्योंकि वह जब आते हैं तो देखते हैं कि हमारा क्लासरूम एकदम स्वच्छ है हम सभी छात्र अपने क्लास रूम के बाहर भी गंदगी नहीं फैलने देते एवं स्वच्छता बनाए रखते हैं।

हमारी क्लास रूम की बगल में ही और भी कई क्लासरूम है जिसमें अलग-अलग कक्षा के विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं लेकिन हमारा क्लासरूम थोड़ा बड़ा है हम अपने गुरुजनों का बड़ा ही आदर करते हैं जब भी वह हमारे क्लास रूम में आते हैं तो हम उन्हें देख कर खड़े हो जाते हैं और शिक्षक को गुड मॉर्निंग बोलते हैं। हमारी क्लास रूम हमारे लिए सबसे प्यारी क्लासरूम है हम हर तरह से हमारी क्लास रूम में स्वच्छता बनाए रखते हैं।

मेरी क्लास रूम का मैं मॉनिटर भी हूं जब भी कोई विद्यार्थी क्लास रूम में शरारत करता है तो मैं उसे समझाता हूं और यदि वह नहीं समझता तो कभी-कभी मैं अध्यापक से शिकायत भी करता हूं। मैं हर तरह से अपने क्लासरूम मैं अच्छा वातावरण बनाने की कोशिश करता हूं। क्लासरूम को हमेशा स्वस्थ बनाए रखने की भी कोशिश करता हूं।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा क्लास रूम पर निबंध आप सभी को कैसा लगा हमें जरूर बताएं पसंद आए तो इस आर्टिकल को शेयर लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें और यदि कुछ भी अच्छा ना लगा हो तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं हम इस आर्टिकल को पुनः अपडेट भी करेंगे।

1 comment: